झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: अवैध खनन मामले में जिला प्रशासन की कार्रवाई, 15 गिरफ्तार, कई वाहन जब्त - jharkhand news

रांची में अवैध खनन और परिवहन में लगे 15 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही कई वाहन, जेसीबी और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

illegal mining in Ranchi
illegal mining in Ranchi

By

Published : Apr 30, 2023, 10:53 AM IST

रांची: राजधानी में हो रहे अवैध तरीके से खनन को लेकर प्रशासन ने छापेमारी करते हुए इसमें शामिल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. अवैध तरीके से खनन को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती बरती है. इसी के मद्देनजर रांची के अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला खनन पदाधिकारी, ओरमांझी के अंचलाधिकारी, माइंस इंस्पेक्टर और ओरमांझी थाना की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. सदर एसडीओ के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान अवैध खनन और भंडारण मामले में शामिल 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

यह भी पढ़ें:Ranchi News: निलंबित इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी से होगी पूछताछ, ईडी ने भेजा समन

सात वाहन और जेसीबी मशीन भी जब्त:छापेमारी के दौरान पुलिस ने सात वाहन और जेसीबी मशीन को भी जब्त किया है. जब्त किए गए वाहनों को ओरमांझी थाना में सुपूर्द कर एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिला प्रशासन की तरफ से कार्रवाई करते हुए बुंडू, नगरी, बुढ़मू में भी छापेमारी की गई. इस दौरान अवैध तरीके से बालू और गिट्टी का खनन करने वाले कई सामान बरामद किए गए हैं.

अनुमति से ज्यादा हो रहा खनन:छापेमारी के दौरान पाया गया कि कारोबारियों पत्थरों से स्टोन चिप निकालकर अवैध तरीके से बाजार में बेच रहे हैं. प्रशासन की अनुमति से ज्यादा खनन किया जा रहा है तो वहीं नदियों से बालू को भी अवैध तरीके से निकाला जा रहा है. राजधानी के बुंडू इलाके स्थित सोनहातू थाना क्षेत्र के वनडीह में भी अवैध तरीके से ट्रैक्टर और हाईवा के माध्यम से बालू निकाला जा रहा था. प्रशासन के लोगों को देखते ही काम कर रहे मजदूर और वाहनों के ड्राइवर फरार हो गए, लेकिन अवैध खनन में गलत तरीके से उपयोग किए जा रहे सामानों को पुलिस ने जब्त कर लिया.

अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की गई है. गौरतलब है कि राजधानी रांची में बालू और गिट्टी के अवैध खनन की भनक जिला प्रशासन को मिली थी. जिसके तुरंत बाद अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने टीम बनाकर छापेमारी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details