झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: होली में शराब पीने वाले सावधान, एक गलती से जा सकती है जान - Illegal liquor in Ranchi

होली में बड़े पैमाने पर लोग शराब पीते हैं. इसे लेकर शराब माफिया भी सक्रिय हो जाते हैं. वो ज्यादा से ज्यादा अवैध और नकली शराब खपाने में लगे रहते हैं. शराब माफियाओं के मंसूबों को नाकाम करने में रांची पुलिस जुट गई है.

design image
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 5, 2023, 4:39 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 4:46 PM IST

किशोर कौशल, एसएसपी

रांचीः होली के अवसर पर बाजार में अवैध और नकली शराब की बड़ी खेप को खपाने की योजना पर शराब माफिया काम कर रहे हैं. महंगे और ब्रांडेड शराब की बोतलों में नकली शराब भरकर बेचने की साजिश रची गई है. यही वजह है कि रांची पुलिस उत्पाद विभाग के साथ मिलकर तबाड़तोड़ करवाई कर रही है.

ये भी पढ़ेंःExcise Department Action in Ranchi: रांची में अवैध शराब के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

कारवाई जारी, विशेष दस्ता तैयारः होली के मौके पर अवैध और नकली शराब बेचने वालों के खिलाफ रांची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एसएसपी के निर्देश के बाद छापेमारी के लिए हर थाने में एक विशेष टीम बनाई गई, जो पूरी रांची में छापेमारी अभियान चला रही है. इसके लिए एक नोडल पदाधिकारी भी नियुक्त किया गया है. रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारियों के नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं, ताकि अवैध शराब के कारोबारियों को लेकर जानकारी पुलिस तक पहुंच सके.

होली है बड़ा बाजारः दरअसल शराब माफिया के लिए होली एक बड़ा बाजार बन कर हर वर्ष सामने आता है. इस दौरान सस्ते दर पर शराब की जमकर बिक्री होती है, होली के चक्कर मे लोग यह भूल जाते हैं वे शराब की जगह जहर पी रहे है. ऐसे ही शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए एसएसपी के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. मामले को लेकर हर थाना क्षेत्र से अवैध शराब कारोबारियों की रिपोर्ट भी तैयार की गई है. जिसमें अवैध शराब के धंधे में शामिल उन सभी लोगों के नाम हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक रांची के नामकुम इलाके में 8, कोतवाली थाना क्षेत्र में 14, डोरंडा में 22, सुखदेव नगर में 5, लालपुर में 10, रातू में 7, पंडरा में 6, बुंडू-तमाड़ में 15, ओरमांझी में 18 वैसे शराब माफिया हैं जो अवैध शराब के कारोबार में शामिल हैं. होली को लेकर लिस्ट में शामिल अवैध शराब कारोबारियो पर नजर रखी जा रही है, साथ ही उनके ठिकाने पर रेड भी की जा रही है.

Last Updated : Mar 5, 2023, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details