रांची: अवैध रूप से ई-टिकट बेचने वालों के खिलाफ एक बार फिर आरपीएफ द्वारा रांची रेल मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान अवैध रूप से टिकट बिक्री करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि इन दिनों आरपीएफ द्वारा लगातार अवैध रूप से ई-टिकट का धंधा करने वाले अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में रेल ई-टिकट अवैध रूप से बिक्री करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया.