रांची: राजधानी के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हेतु गांव में पुलिस ने मंगलवार शाम छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान नदी किनारे एक सुनसान जगह पर शराब की भठ्ठी के पास खेत में छिपाकर रखे 500 लीटर वाला सिंटेक्स में भरा हुई शराब बरामद की.
रांचीः अवैध शराब कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान, भारी मात्रा में माल बरामद - रांची में भारी मात्रा में अवैध देशी शराब जब्त
रांची पुलिस ने एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हेतु गांव में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 500 लीटर की सिंटेक्स में अवैध शराब बरामद की.
ये भी पढ़ें-झारखंड भवन उड़ाने वाले 6 नक्सलियों पर जिला प्रशासन सख्त, अभियोजन की तैयारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुनसान जगह वाली खेत में शराब की अवैध भट्टी चलाई जा रही है. इस सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी की. इस दौरान 500 लीटर शराब और 1 क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया. छापेमारी टीम में थानेदार रमेश गिरी, सब इंस्पेक्टर बालेश्वर सिंह, महिला सिपाही सावित्री देवी, सुशीला होरो, रेखा कुमारी, सुदीन हेंब्रम सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी.