रांचीःझारखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने गुरुवार को अवैध क्रशर के मुद्दे पर सदन के बाहर कार्यवाही शुरू होने से पहले सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन करते भाजपा विधायकों ने कहा कि सदन में भी अवैध क्रशर का मामला गूंजेगा.
विधानसभा में गूंजा अवैध क्रशर का मामला, सदन के बाहर बीजेपी ने किया प्रदर्शन - BJP MLAs Amar Bawri and Birnchi Narayan
झारखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने गुरुवार को अवैध क्रशर के मुद्दे पर सदन के बाहर सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पार्टी के विधायकों ने कहा कि अवैध क्रशर पर झामूमो के विधायक ही सवाल उठा चुके हैं.
यह भी पढ़ेंःसरायकेला में अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान, पत्थर चूर्ण और गिट्टी लदा वाहन जब्त
बीजेपी विधायक अमर बाउरी और बिरंची नारायण ने कहा कि अवैध क्रशर और खनन का मामला गंभीर है. इस मामले को खुद झामुमो के विधायक लोबिन हेंब्रम सदन में उठा चुके हैं. इसलिए अब कहने की जरूरत नहीं कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में क्या खेल चल रहा है. यह सरकार जल, जंगल और जमीन लूटने वाली बन गई है. हालांकि, लोबिन हेंब्रम से इस संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले राजनीति कर रहे हैं. जब बीजेपी 5 साल सत्ता में थी, तब इन लोगों ने क्या किया था. मेरे सवाल उठाने के बाद यह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. आखिर इतने दिनों से बीजेपी वाले कहां सोए हुए थे. इन्हीं लोगों की ओर से अवैध खनन कराया जा रहा है. गौरतलब है कि दो मार्च को झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने सदन से लेकर बाहर तक अवैध क्रशर का मामला उठाया था.