झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: घर में किया जाता था अवैध शराब का निर्माण, लग्जरी कार से होती थी तस्करी - रांची में अवैध देशी शराब जब्त

रांची में गुरुवार को घर में अवैध शराब का निर्माण किए जाने का मामला सामने आया है. बता दें कि लग्जरी कार से अवैध शराब की तस्करी की जाती थी. वहीं पुलिस की छापेमारी में 700 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है.

illegal alcohol manufacturing at home in ranchi
घर पर अवैध शराब का निर्माण

By

Published : Sep 3, 2020, 2:47 PM IST

रांची: अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसके तहत मामला सामने आया कि शराब तस्कर विजय साव अपने मकान में ही शराब का निर्माण कर उसकी तस्करी कर रहा था.

देखें पूरी खबर.
700 लीटर अवैध देशी शराब जब्तराजधानी के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के एक आलीशान मकान में अवैध देसी शराब का निर्माण चल रहा था. मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने डोरंडा और एयरपोर्ट थाना प्रभारी को एक टीम का गठन कर मकान पर रेड करने को कहा. आनन-फानन में दोनों थाने की टीम ने विजय साहू नामक व्यक्ति की घर पर जब छापेमारी की तो वह हैरान रह गए. विजय साहू के तीन माले के मकान में दो फ्लोर पर केवल शराब के निर्माण का काम चल रहा था. पुलिस ने मौके से 700 लीटर अवैध शराब जब्त किया है, हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब तस्कर विजय मौके से फरार हो गया.इसे भी पढ़ें-रांचीः मंत्री से मुलाकात करेगा प्रतिनिधिमंडल, हड़ताल खत्म करने पर हो सकती है बात


कार से होती थी तस्करी
घर में अवैध शराब के निर्माण के बाद शराब तस्कर उसे लग्जरी कार के जरिए एक जगह से दूसरी जगह सप्लाई किया करते थे. महंगी कार और उसमें कई तरह के स्टीकर लगे होने की वजह से कई मौकों पर यह कार पकड़ी नहीं जाती थी और इसी का फायदा यह शराब तस्कर उठाते थे. छापामारी को लीड कर रहे डोरंडा थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि अवैध शराब की खेत को तो बरामद कर लिया गया है, हालांकि शराब तस्कर विजय साहू फरार होने में कामयाब हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है और जल्दी गिरफ्त में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details