रांची: अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसके तहत मामला सामने आया कि शराब तस्कर विजय साव अपने मकान में ही शराब का निर्माण कर उसकी तस्करी कर रहा था.
रांची: घर में किया जाता था अवैध शराब का निर्माण, लग्जरी कार से होती थी तस्करी - रांची में अवैध देशी शराब जब्त
रांची में गुरुवार को घर में अवैध शराब का निर्माण किए जाने का मामला सामने आया है. बता दें कि लग्जरी कार से अवैध शराब की तस्करी की जाती थी. वहीं पुलिस की छापेमारी में 700 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है.
कार से होती थी तस्करी
घर में अवैध शराब के निर्माण के बाद शराब तस्कर उसे लग्जरी कार के जरिए एक जगह से दूसरी जगह सप्लाई किया करते थे. महंगी कार और उसमें कई तरह के स्टीकर लगे होने की वजह से कई मौकों पर यह कार पकड़ी नहीं जाती थी और इसी का फायदा यह शराब तस्कर उठाते थे. छापामारी को लीड कर रहे डोरंडा थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि अवैध शराब की खेत को तो बरामद कर लिया गया है, हालांकि शराब तस्कर विजय साहू फरार होने में कामयाब हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है और जल्दी गिरफ्त में होगा.