रांची: आईआईएम प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएगा. इसके लिए आईआईएम ने बिरसा मुंडा सेंटर फॉर ट्राइबल अफेयर्स की स्थापना की जा रही है.
ये भी पढ़ें-IIT और IIM के 214 छात्र बर्खास्त, HC के वकील ने कहा- छात्र सीनेट और मैनेजमेंट के सामने कर सकते हैं अपील
प्रशिक्षण के लिए 39 केंद्र बनकर तैयार
बिरसा मुंडा सेंटर फॉर ट्राइबल अफेयर्स के जरिये आदिवासी युवकों को प्रशिक्षित करने के लिए विभिन्न जिलों और ब्लॉक में लगभग 39 केंद्र बनाए गए हैं, जिसके संचालन के लिए प्रोग्राम मैनेजर को अनुबंध पर नियुक्त किए जाने की योजना है. प्रोग्राम मैनेजर की नियुक्ति 40 हजार रुपये प्रतिमाह के मानदेय पर एक साल के लिए की जाएगी और वे आईआईएम के एक सहायक कर्मचारी के रूप में काम करेंगे.