रांची:आईआईएम रांची का नौवां दीक्षांत समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑनलाइन शामिल हुए. उन्होंने विद्यार्थियों को मैनेजमेंट के टिप्स भी दिए. कार्यक्रम के दौरान साल 2018- 20 सत्र के 3 विभागों से सिर्फ पांच -पांच विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल भी दिया गया.
संस्थान की गिनाई गई उपलब्धियां
दीक्षांत समारोह की शुरुआत अकादमिक जुलूस और सरस्वती वंदना के साथ हुई. आईआईएम के निदेशक प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह ने ऑनलाइन स्वागत भाषण को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने संस्थान की उपलब्धियां भी गिनाई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑनलाइन शामिल हुए और विद्यार्थियों को संबोधित भी किया.