झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JAC से गया कोरोना ! परिसर में कोविड-19 गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां, देखिए ईटीवी भारत की पड़ताल - झारखंड एकेडमिक काउंसिल

झारखंड में आने वाले दिनों में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा होगी. इसको लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल युद्धस्तर पर जुटा है. कोविड-19 की गाइडलाइंस को लेकर परीक्षाएं होंगी. लेकिन जैक परिसर की पड़ताल ईटीवी भारत ने की. सामने आई चौंकाने वाली तस्वीर. आप भी देखिए.

ignored-covid-19-guidelines-on-jacs-campus-in-ranchi
JAC से गया कोरोना !

By

Published : Jan 12, 2021, 7:06 PM IST

रांचीः इस बार मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से तैयारियां की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि कोविड-19 गाइडलाइन के तहत ही परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. जैक कार्यालय में ही कोविड को लेकर गाइडलाइन और इसके नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

SPECIAL REPORT: JAC से गया कोरोना !
जैक परिसर में कोविड-19 गाइडलाइंस की अनदेखीझारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय में हजारों विद्यार्थी विभिन्न जिलों से पहुंचते हैं. इस कार्यालय में कोरोना महामारी को लेकर सुरक्षात्मक कदम उठाने के दावे किए जाते हैं. लेकिन अंदर से लेकर बाहर तक कहीं भी सैनेटाइजेशन की कोई व्यवस्था नहीं है और ना ही किसी भी को भी थर्मल स्क्रीनिंग कर अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है. मामले को लेकर जब हमारी टीम ने जैक अध्यक्ष से बातचीत कि तो वह कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी गाइडलाइन का अक्षरस पालन करने का दावा करते दिखे. लेकिन वह भी बिना मास्क के ही नजर आए और कैंपस में गाइडलाइंस की उड़ती धज्जियों के सवाल पर बगलें झांकने लगे.


इसे भी पढ़ें- माही हो या सियासी महकमा, आम से लेकर खास लोग उड़ाते हैं इनकी दुकान की पतंग, जानिए कौन हैं ये

ईटीवी भारत की पड़ताल

ईटीवी भारत की टीम झारखंड एकेडमिक काउंसिल में परीक्षाओं की गतिविधियों की जानकारी लेने के उद्देश्य से पहुंचे थे. इस दौरान जब कुछ लोगों से मास्क नहीं होने के कारण पूछताछ की गई. तब कार्यालय के प्रथम तल यानी नीचे से ही इसका विरोध शुरू हो गया. गार्ड से लेकर क्लर्क और क्लर्क से लेकर कर्मचारी इसे लेकर विरोध का स्वर बुलंद करते दिखे. इस मामले को लेकर हमारी टीम ने जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह से भी बातचीत की तो उन्होंने भी कहा कि हमारे कार्यालय में बिना थर्मल स्क्रीनिंग के और मास्क के किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है. जबकि इसके उलट अरविंद प्रसाद सिंह खुद बिना मास्क के अपने कुर्सी पर बैठे दिखे. वहीं यहां के सिक्युरिटी गार्ड इंचार्ज भी बिना मास्क के ही गेट पर खड़े दिखे. जब उनको इस मामले में सवाल किया गया कि आपने मास्क क्यों नहीं लगाया है. क्या जैक से कोरोना जा चुका है. तब वह उल्टा हमें कहने लगे कि यहां फोटो लेना और वीडियो करना मना है. कुल मिलाकर कहें तो कोरोना गाइड लाइन का पालन झारखंड एकेडमिक काउंसिल में नहीं किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details