रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बढ़ती महंगाई पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि यही हालत रही तो लोगों को भूखों मरना पड़ेगा. झारखंड मंत्रालय में मीडियाकर्मियों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा देश में महंगाई की स्थिति 1998- 99 जैसी है यदि यही स्थिति बनी रहे तो लोगों को न केवल भूखे पेट रहना पड़ेगा बल्कि भूखे मरना होगा.
ये भी पढ़ें-पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह ने थामा भाजपा का दामन, दीपक प्रकाश ने किया अभिनंदन
महंगाई बढ़ने का यही हाल रहा तो भूखों मरना होगाः सीएम हेमंत सोरेन - महंगाई पर चिंता
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बढ़ती महंगाई पर चिंता जताई है. उन्होंने मीडिया से कहा कि यही हालत रही तो लोगों को भूखों मरना पड़ेगा.
सीएम हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि 20 वर्षों में यह लोग इतना खा चुके हैं कि अब अपच हो गया है, इसलिए ये लोग सड़क पर निकलने को विवश हैं. मीडिया के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी पदाधिकारी काम नहीं करते हैं, उसकी सूचना दीजिए हम कार्रवाई करेंगे.
Last Updated : May 17, 2022, 7:23 PM IST