रांची: ट्रिपल मर्डर की गुत्थी को सुलझा रहे रांची पुलिस को पहली सफलता हाथ लगी है. तीनों ही शवों की पहचान पुलिस के द्वारा कर ली गई है. बरामद शव बासल के रहने वाले विजेंद्र राम की पत्नी और दो बच्चों का है. एक महिला और दो बच्चों की हत्या के बाद शव जलाने की सूचना मीडिया में चलने के बाद विजेंद्र रामगढ़ से भागे भागे रांची के ठाकुर गांव पहुंचा.
Ranchi Triple Murder Mystery: तीनों शवों की हुई शिनाख्त, पति को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ - तीनों शवों की पहचान
रांची के ठाकुर गांव थाना क्षेत्र के बागदा घाटी से जले हुए अवस्था में बरामद तीन शवों की पहचान कर ली गई है. तीनों मृतक झारखंड के रामगढ़ जिले के बासल के रहने वाले हैं. मृतकों में मां ममता देवी और उसके दो बच्चे आर्यन और यशराज शामिल हैं. मृतक ममता देवी के पति को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
विजेंद्र ने अपनी पत्नी के दांतों को देखकर उसकी पहचान की. जिन तीन लोगों का शव बरामद किया गया है उनमें 25 वर्षीय ममता देवी जो विजेंद्र की पत्नी है. वहीं 8 वर्षीय आर्यन और 4 वर्षीय यशराज विजेंद्र के बेटे हैं. विजेंद्र ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि वह महाराष्ट्र में नौकरी करता है. 2 अप्रैल को रांची लौटा था. रांची में 1 दिन रहने के बाद वह रामगढ़ 3 तारीख को पहुंचा तो उसे यह पता चला कि उसकी पत्नी और बच्चे गायब हैं, जिसके बाद उसने उनके गुमशुदगी से संबंधित मामला बासल थाने में दर्ज करवाया था.
कैसे गायब हुई जानकारी नहीं:मामले में विजेंद्र से पुलिस पूछताछ कर रही है पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में विजेंद्र का भी हाथ हो सकता है. हालांकि विजेंद्र से अब तक इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. विजेंद्र ने पुलिस को यह बताया है कि घर पहुंचने पर उसकी मां ने यह बताया कि उसकी पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ गायब है. काफी खोजबीन करने के बाद भी वह नहीं मिली. जिसके बाद उसने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
किसी से दुश्मनी नहीं:पुलिस को इस मामले में विजेंद्र पर ही शक है. पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है. हालांकि विजेंद्र का कहना है कि उसका किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी. वह महाराष्ट्र में रहकर काम करता है उसके पति और बच्चे रामगढ़ में ही रहा करते थे.
दिन भर हुई जांच:इससे पहले ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलने पर राजधानी रांची में सनसनी फैल गई थी. एफएसएल सहित डॉग स्क्वायड की टीम दिनभर घटनास्थल की जांच करती रही. घटनास्थल का मुआयना करने पर यह जानकारी मिली है कि हत्या एक दिन पहले ही की गई है. फिलहाल पुलिस कई अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है काफी कड़ाई से पूछताछ करने के बावजूद अभी तक विजेंद्र ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. पुलिस मृतक ममता देवी के बारे में जानकारी ईकट्ठा कर रही है इसके लिए रामगढ़ पुलिस की भी मदद ली जा रही है.