रांची:सोमवार को नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सचिव ने रांची में अंतरराज्यीय बस स्टैंड और ट्रांसपोर्ट नगर के डीपीआर को 10 दिन के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. यह निर्देश डीपीआर बनाने वाली एजेंसी आइडेक को दिया गया है.
बैठक में लिए गए निर्णय
बैठक में नगर विकास सचिव ने कहा है कि अंतरराज्यीय बस स्टैंड के भवनों को अलग-अलग नही रखा जाए. साथ ही हरियाली पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि डीपीआर बनने के बाद संबंधित नगर निकायों के बोर्ड की बैठक में उसे रखा जाए और बोर्ड से पास भी कराया जाए. स्थानीय नगर निकाय ही अन्तरराज्यीय बस स्टैंड और ट्रांसपोर्ट नगर का संचालन भविष्य में करेंगी. इस दौरान नगर विकास सचिव ने आइडेक कंपनी को निर्देश दिया कि डॉरमेट्री की जगह एक रूम का ब्लॉक बना दिया जाए, जिसमें यात्री और आम लोग ठहर सकें. इसके अलावा प्रतीक्षालय पूरी तरह से वातानुकूलित होना चाहिए. इस दौरान आइडेक एजेंसी ने अन्तरराज्यीय बस स्टैंड और ट्रांसपोर्ट नगर के प्रस्तावित प्रारूप का प्रस्तुतीकरण भी किया. हालांकि इसपर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री बंधु तिर्की को ACB कोर्ट से लगा बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज