झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

10 दिन के अंदर बने रांची में अंतरराज्यीय बस स्टैंड, नगर विकास सचिव अजय ने आइडेक एजेंसी को दिए निर्देश - IDEC agency

सोमवार को नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में डीपीआर बनाने वाली एजेंसी आइडेक को सचिव ने रांची में अंतरराज्यीय बस स्टैंड और ट्रांसपोर्ट नगर के डीपीआर को 10 दिन के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

बैठक करते नगर विकास सचिव

By

Published : Sep 23, 2019, 9:47 PM IST

रांची:सोमवार को नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सचिव ने रांची में अंतरराज्यीय बस स्टैंड और ट्रांसपोर्ट नगर के डीपीआर को 10 दिन के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. यह निर्देश डीपीआर बनाने वाली एजेंसी आइडेक को दिया गया है.

बैठक में लिए गए निर्णय
बैठक में नगर विकास सचिव ने कहा है कि अंतरराज्यीय बस स्टैंड के भवनों को अलग-अलग नही रखा जाए. साथ ही हरियाली पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि डीपीआर बनने के बाद संबंधित नगर निकायों के बोर्ड की बैठक में उसे रखा जाए और बोर्ड से पास भी कराया जाए. स्थानीय नगर निकाय ही अन्तरराज्यीय बस स्टैंड और ट्रांसपोर्ट नगर का संचालन भविष्य में करेंगी. इस दौरान नगर विकास सचिव ने आइडेक कंपनी को निर्देश दिया कि डॉरमेट्री की जगह एक रूम का ब्लॉक बना दिया जाए, जिसमें यात्री और आम लोग ठहर सकें. इसके अलावा प्रतीक्षालय पूरी तरह से वातानुकूलित होना चाहिए. इस दौरान आइडेक एजेंसी ने अन्तरराज्यीय बस स्टैंड और ट्रांसपोर्ट नगर के प्रस्तावित प्रारूप का प्रस्तुतीकरण भी किया. हालांकि इसपर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री बंधु तिर्की को ACB कोर्ट से लगा बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज

प्रस्तावित योजनाएं
रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड के खाली पड़े15 एकड़ भूमि पर अन्तरराज्यीय बस स्टैंड बनेगा. खादगढ़ा में 34 बस वे, 54 बसों का पार्किंग स्थल, कमर्शियल मॉल, थ्री स्टार होटल, मल्टीप्लेक्स और 681 अन्य वाहनों के लिए पार्किंग का प्रावधान भी किया गया है. इसके निर्माण में 144 करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव पास है.

रांची के सुकरहुटू में ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण कराया जाएगा. यह जी प्लस टू मंजिला होगा. यहां पर ढाबा, वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज, पुलिस स्टेशन, रिटेल शॉप और डॉरमेट्री भी बनाए जाएंगे. ट्रांसपोर्ट नगर 40 एकड़ भूमि में बनेगा. इसके निर्माण में 220 करोड रुपए खर्च आएंगे.

दुबौलिया में अंतरराज्यीय बस स्टैंड में 54 बसों के लिए बस वे,190 बसों की आइडियल पार्किंग और टर्मिनल ब्लॉक में 477 कार के पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. इसमें मल्टीप्लेक्स, फूड कोर्ट, होटल और एकल रूम के साथ कमर्शियल सुविधा वाले दुकान भी रहेंगे. यहां वातानुकूलित प्रतीक्षालय भी बनाया जाएगा. यहां 38 एकड़ भूमि पर आईएसबीटी बनेगा. इस परियोजना पर 275 करोड़ रुपए खर्च प्रस्तावित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details