झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CBSE के बाद ICSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित, सूचना जारी

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 10th और 12th बोर्ड की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. आईसीसीई की ओर से एक निर्देश जारी कर 4 मई से होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर सूचना दी गई है.

By

Published : Apr 16, 2021, 9:36 PM IST

ICSE 10th and 12th examinations postponed
CBSE के बाद ICSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित

रांची: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 10th और 12th बोर्ड की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इससे पहले सीबीएसई की ओर से दसवीं की परीक्षा रद्द की गई है. वहीं, 12वीं की परीक्षा को स्थगित किया गया है. आईसीएसई की ओर से एक निर्देश जारी कर 4 मई से होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर सूचना दी गई है.

ये भी पढ़ें-10वीं की परीक्षा की तैयारीः शिक्षक स्कूल प्रबंधक संबंधित बोर्ड परीक्षार्थियों को दे रहे हैं परामर्श


आईसीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में झारखंड से लगभग 70 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले थे. 4 मई से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली थी. सीबीएसई की ओर से दसवीं की परीक्षा को रद्द कर दी गई है. वहीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा को फिलहाल स्थगित किया गया है.


जैक 10वीं और 12वीं परीक्षा को लेकर सीएम को लेना है निर्णय

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश भर में हाहाकार मचा हुआ है और कई परीक्षाएं धीरे-धीरे रद्द और स्थगित हो रही हैं. हालांकि, अब तक झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका है. जबकि मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम को फिलहाल स्थगित किया गया है. मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फैसला लेंगे. उनके निर्णय का इंतजार राज्य के 7 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details