झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईडी की रिमांड पर पूजा सिंघल: अभिषेक झा निभा रहे हैं पति का फर्ज - रांची न्यूज

आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से ईडी लगातार पूछताछ कर रही है. इस दौरान कई बार उनकी तबीयत भी बिगड़ी जिसके बाद सदर अस्पताल के डॉक्टर ने उनका इलाज किया. पूजा सिंघल के इस बूरे दौर में उनके पति अभिषेक झा अपना पूरा फर्ज निभा रहे हैं.

Pooja Singhal and Abhishek Jha
Pooja Singhal and Abhishek Jha

By

Published : May 19, 2022, 5:45 PM IST

रांची: झारखंड की चर्चित आईएएस ऑफिसर पूजा सिंघल गिरफ्तारी के बाद ईडी की रिमांड पर हैं. 9 मई को ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था. उसके बाद से ही लगातार पूजा सिंघल ईडी की रिमांड पर हैं. इस दौरान उनसे घोटाले से सम्बंधित पूछताछ की जा रही है. पूजा ईडी के तीखे सवालों से काफी परेशान है. इस दौरान उनके पति अभिषेक झा ही उनके एक मात्र सहारा बने हुए हैं. नाश्ता से लेकर खाना हो या फिर दवाइयां हर चीज समय पर अभिषेक झा ही पूजा सिंघल को उपलब्ध करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-ईडी के सवालों ने बढ़ाई पूजा की पल्स, आनन फानन में पहुंची डॉक्टरों की टीम, रेस्ट करने की दी गई सलाह

पति का फर्ज निभा रहे हैं अभिषेक:पूजा सिंघल से प्रेम विवाह करने वाले अभिषेक पल्स अस्पताल के एमडी हैं. जब पूजा ईडी के राडार पर आई तो अभिषेक भी उसके लपेटे में आ गए. उनसे भी लगातार पूछताछ की जा रही है, लेकिन इन सब के बीच अभिषेक मानिसक रूप से परेशान अपनी पत्नी का पूरा ख्याल रख रहे हैं. ईडी की पूछताछ शुरू होने से पहले ही अभिषेक ईडी दफ्तर सुबह का नाश्ता लेकर खुद पहुंच जाते हैं. अगर उनसे पूछताछ हुई तो ठीक नहीं तो दोबारा घर जाते हैं और फिर दोपहर में पूजा सिंघल के लिए खाना लेकर आते हैं. यही सिलिसला उनका रात तक जारी रहता है.

मानसिक तनाव में हैं पूजा सिंघल:ईडी की रिमांड पर पूजा सिंघल की तबीयत लगभग हर दिन बिगड़ती रही है, जिसकी वजह से सदर अस्पताल के डॉक्टर उनका नियमित चेकअप कर रहे हैं. पत्नी की तबीयत को लेकर अभिषेक भी काफी तनाव में नजर आते हैं. हालांकि पूरी पूछताछ के दौरान अभिषेक झा ने कभी भी मीडिया से बातचीत नहीं की.

6 मई को हुई थी छापेमारी, 11 को हुई पूजा गिरफ्तार:मनरेगा घोटाले मामले में 6 मई को पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर एक साथ ईडी की टीम ने छापेमारी की थी. सात मई को इस मामले में पहली गिरफ्तारी सीए सुमन सिंह की हुई थी. जिसके बाद सबूत मिलने पर आठ मई को समन देकर सबसे पहले अभिषेक झा को ईडी दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया गया. सुमन और अभिषेक से पूछताछ के बाद 9 मई को पूजा सिंघल को पूछताछ के लिए बुलाया गया. लगातार तीन दिनों तक पूछताछ के बाद 11 मई को पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद ईडी ने पूजा को अदालत में पेश कर पहले पांच दिन की रिमांड पर लिया और पांच दिन पूछताछ होने के बाद दुबारा अदालत में पेश कर चार दिनों की रिमांड पर ले लिया, तब से पूजा सिंघल की देख रेख अभिषेक झा ही कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details