रांची: पश्चिम बंगाल सहित देश के पांच राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड के 12 से अधिक IAS और IPS अधिकारियों को बतौर ऑब्जर्वर चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें-झामुमो ने बजट को बताया संतुलित, सुप्रियो भट्टाचार्य बोले-सदन में विपक्ष का आचरण अमर्यादित
ऑब्जर्वर बनने वाले आईएएस धिकारियों की लिस्ट
ऑब्जर्वर बनने वाले आईएएस अधिकारियों में नितिन मदन कुलकर्णी, वंदना डाडेल, मस्तराम मीणा, राहुल शर्मा, प्रवीण कुमार टोप्पो, राजेश कुमार शर्मा, प्रशांत कुमार, के श्रीनिवासन, मनोज कुमार, कमलेश्वर प्रसाद सिंह, शैलेश कुमार चौरसिया, ए मुथू कुमार और संजीव कुमार बेसरा शामिल हैं. वहीं आईपीएस अधिकारी जिन्हें पुलिस ऑब्जर्वर के रूप में चुनाव आयोग ने चार राज्यों में तैनात किया है, उसमें प्रशांत सिंह, आरके मल्लिक, तदासा मिश्रा, टी कंडासमी शामिल हैं.
वीडियो कंफ्रेसिंग के जरिए दिया गया प्रशिक्षण
व्यय पर्यवेक्षक के रुप में जिनकी तैनाती की गई है, उसमें रवि कुमार, पी के मंडल, मोहन सिंह दोरई, पी के कोलई, नयन ज्योति नाथ, नरसिंह कुमार खलको और दिनेश भगत शामिल हैं. इन सभी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग ने असम, केरल, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में तैनात किया गया है. विधानसभा चुनाव कराने को लेकर बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से झारखंड सहित देश भर के विभिन्न राज्यों से बनाये गये 1650 चुनाव पर्यवेक्षकों का वीडियो कंफ्रेसिंग के जरिए प्रशिक्षण दिया गया.
ये भी पढ़ें-विपक्ष ने झारखंड सरकार के बजट को बताया जन विरोधी, दीपक प्रकाश बोले- यह हेमंत सरकार की असफलताओं की कुंजी
रांची के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय सभागार में जुटे अधिकारियों को दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने संबोधित किया. इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने पर्यवेक्षक की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अनुभव साझा किया.