झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: दूसरी बार ईडी ऑफिस पहुंचे आईएएस छवि रंजन, जमीन घोटाले को लेकर पूछताछ शुरू, प्रेम कनेक्शन बनेगा आफत

रांची के पूर्व डीसी एकबार फिर ईडी के सामने पेश हुए हैं. जमीन घोटाले को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

IAS Chhavi Ranjan appeared before ED for second time in ranchi
IAS Chhavi Ranjan appeared before ED for second time in ranchi

By

Published : May 4, 2023, 11:14 AM IST

रांचीः आईएएस अधिकारी और रांची के पूर्व डीसी, छवि रंजन दूसरी बार ईडी के सवालों का सामना करने के लिए एजेंसी के दफ्तर पहुंच चुके हैं. छवि रंजन से आज होने वाली पूछताछ बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि जमीन घोटाले में छवि की भूमिका को लेकर आधा दर्जन से ज्यादा आरोपितों से ईडी पूछताछ कर चुकी है, पूछताछ के बाद ही छवि को दोबारा समन जारी कर बुलाया गया.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: आईएएस अधिकारी छवि रंजन से 10 घंटे तक हुई पूछताछ, रात करीब 9 बजे ईडी ऑफिस से निकले बाहर

ईडी ने तैयार किए हैं कई सवालःगुरुवार को आईएएस अधिकारी छवि रंजन ईडी के द्वारा तय समय से पहले ही एजेंसी के दफ्तर पहुंच गए, अंदर जाने के थोड़े देर बाद ही छवि रंजन से पूछताछ शुरू कर दी गई. ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अफसर अली, रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी सहित अन्य जमीन माफियाओं ने पूछताछ के दौरान हर मामले में छवि रंजन का नाम लिया है. पूछताछ के आधार पर जो जानकारियां ईडी के सामने आई हैं, उन्हीं को आधार रखते हुए सवालों की एक लंबी लिस्ट तैयार की गई है. जिनका जवाब छवि रंजन को देना है. ईडी ने सेना के कब्जे वाली जमीन के अलावा चेशायर होम रोड की जमीन की खरीद बिक्री मामले में छवि रंजन की भूमिका को बेहद संदेहास्पद माना है. इसी वजह से ईडी ने 13 अप्रैल को उनके और कई जमीन माफियाओं के ठिकानों पर छापा भी मारा था.

हेहल अंचल जमीन मामले में भी होगी पूछताछःरांची डीसी रहते हुए छवि रंजन ने रांची के हेहल अंचल में पड़ने वाले 7.16 एकड़ जमीन की घेराबंदी 150 पुलिस जवानों को तैनात कर करवाई थी. हैरत की बात तो यह है कि ईडी के जांच में खुलासा हुआ है कि जिस जमीन पर घेराबंदी करवाई गई, उसके सभी दस्तावेज रजिस्ट्री ऑफिस से गायब हो गए हैं. जांच में यह बात भी सामने आई है कि छवि रंजन ने साझा पंचनामा को आधार बनाकर इस जमीन का म्यूटेशन कराने का आदेश दिया था. छवि रंजन की भूमिका इस मामले में भी संदेह के घेरे में है. इस मामले में भी ईडी छवि से पूछताछ करेगी.

जमीन की अधिकांश गड़बड़ी छवि रंजन के डीसी रहते हुएःईडी सूत्रों के मुताबिक, रांची में जमीन के कागजातों में हेर फेर और फिर उसकी बिक्री में तत्कालीन डीसी छवि रंजन की अहम भूमिका थी. छवि रंजन के कार्यकाल के दौरान विवादित जमीनों को फर्जी कागजातों के जरिए खरीद बिक्री जोर शोर से हुई थी. छवि रंजन के डीसी रहते ही रांची के बजरा, करमटोली स्थित सेना जमीन और सदर स्थित चेशायर होम रोड की जमीन का फर्जीवाड़ा हुआ. ईडी सूत्रों के मुताबिक, जमीन घोटाले में छवि रंजन और जेल में बंद सत्ता के पावर ब्रेकर प्रेम प्रकाश की संलिप्तता के पुख्ता साक्ष्य एजेंसी को मिले हैं. ऐसे में गुरुवार का दिन छवि रंजन के लिए बेहद मुश्किलों भरा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details