रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय के दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. 14 और 15 नवंबर को प्रधानमंत्री झारखंड में रहेंगे. प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे को लेकर राज्य सरकार ने प्रोटोकॉल और सुरक्षा मापदंडों के अनुसार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की तनाती की है.
इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी का झारखंड दौरा, 14 नवंबर की देर शाम पहुंचेंगे रांची, जोर-शोर से चल रही है स्वागत की तैयारी
पीएम के दौरे को लेकर तैनातीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सभी कार्यक्रम स्थलों पर प्रोटोकॉल और सुरक्षा निर्धारित मापदंडों को सुनिश्चित करने के लिए आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की तैनाती राज्य सरकार ने की है. झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के जारी आदेश के मुताबिक, भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय जेल चौक पर प्रधान सचिव वंदना दादेल, एडीजी मुख्यालय मुरारीलाल मीणा, आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा, निदेशक जनजातीय कल्याण शोध संस्थान रणेंद्र कुमार की तैनाती की गई है.
खूंटी के बिरसा कॉलेज मैदान में जहां प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे, वहां महिला बाल विकास विभाग के सचिव कृपानंद झा, आईजी मुख्यालय मनोज कौशिक की तैनाती की गई है. बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू खूंटी के कार्यक्रम में कार्मिक विभाग के सचिव प्रवीण टोप्पो और आईजी अभियान अमोल वी होमकर, खूंटी स्थित कार्यक्रम स्थल में प्रदर्शनी स्थल पर उद्योग सचिव जितेंद्र सिंह, आईजी अखिलेश झा को तैनात किया गया है. भगवान बिरसा मुंडा उलिहातु स्थित स्मारक स्थल पर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चंद्रशेखर और आईजी राजकुमार लकड़ा को तैनात किया गया है.
पीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रमः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 नवंबर की रात 9 बजे इंदौर से रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, मुख्य सचिव, डीजीपी उनका स्वागत करेंगे. एयरपोर्ट से राजभवन तक प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की टोली चौक चौराहों पर उनका स्वागत करेगी. हालांकि प्रधानमंत्री कहीं रुके बगैर सीधे राजभवन पहुंचेंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे.
15 नवंबर का कार्यक्रमः
- 9.15 बजे राजभवन से बिरसा स्मृति जेल के लिए निकलेंगे.
- 9.30 बजे बिरसा स्मृति जेल पहुंचेंगे, बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पंद्रह मिनट रूकेंगे.
- 9.45 बजे रांची एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे.
- 10 बजे एयरपोर्ट से उलिहातु के लिए निकलेंगे.
- 10.25 बजे बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु गांव पहुंचेंगे. भगवान बिरसा के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
- 10.45 बजे खूंटी के लिए रवाना होंगे.
- 11 बजे खूंटी के बिरसा कॉलेज मैदान पहुंचेंगे. आयोजन स्थल पर योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे.
- 12.35 बजे बिरसा कॉलेज हेलीपैड से रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे के लिए निकलेंगे.
- 12.55 बजे राजस्थान के बाड़मेर के लिए रवाना होंगे.