रांची: नई सरकार के गठन के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में सूबे का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स सरकार के लिए अहम मुद्दा रहेगा. इसी को लेकर सूबे के पूर्व मंत्री और हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह ने रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह से मुलाकात की और रिम्स के व्यवस्थाओं की जानकारी ली.
हुसैनाबाद विधायक ने रिम्स को लेकर जताई चिंता, कहा- CM के समक्ष रखूंगा बात - पूर्व मंत्री और हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह
हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह ने शुक्रवार को रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह से मुलाकात की और रिम्स के व्यवस्थाओं की जानकारी ली. वहीं, उन्होंने कहा कि रिम्स की हालत काफी खराब है, वो इस मुद्दें पर मुख्यमंत्री से बात करेंगे.
फाइल फोटो
ये भी देखें-CAA, NRC का विरोध, सुबोध कांत सहाय ने कहा- देश को बांटने का किया जा रहा है काम
उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड का एकमात्र रिम्स की व्यवस्था कैसे बेहतर हो मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा कैसे मिले इसको लेकर विधानसभा पटल पर भी सरकार के समक्ष अपनी बात रखूंगा.