झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेरहमीः पति ने हथौड़े से मारकर ली पत्नी की जान - ranchi crime news

husband-murdered-wife-in-ranchi
डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 19, 2021, 3:01 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 6:24 PM IST

14:55 June 19

खुद भी की आत्महत्या की कोशिश

जानकारी देते मृतका के भाई

रांचीः राजधानी के चुटिया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. वारदात शनिवार की दोपहर चुटिया थाना क्षेत्र के अमरावती कॉलोनी में हुई. जहां शिक्षा विभाग के क्लर्क बसंत नायक ने अपनी पत्नी की हथौड़े से मारकर हत्या कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
 

इसे भी पढ़ें- रांचीः लड़की की तस्वीर के साथ युवक का शव बरामद, प्रेम प्रसंग में खुदकुशी की आशंका


खुद भी की आत्महत्या की कोशिश, पर हुआ फरार
बसंत नायक और उसकी पत्नी रेखा देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद बसंत नायक ने अपनी पत्नी को जहर देकर मारने का प्रयास किया. लेकिन सफल नहीं होने पर बसंत नायक ने घर में रखे हथौड़े से पत्नी के सिर पर वार किया, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के समय बसंत नायक ने अपने बच्चों को घर से बाहर घूमने के लिए भेज दिया था. इसके बाद आरोपी ने खुद की जान लेने की कोशिश की, उसने फांसी लगाने का प्रयास किया. लेकिन आरोपी पति बसंत नायक मौके से फरार हो गया. पुलिस बसंत नायक के गिरफ्तारी में जुटी हुई है. 

इसे भी पढ़ें- शिक्षा विभाग का क्लर्क 14 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB की टीम ने चाय दुकान पर रंगे हाथों पकड़ा


एसीबी ने घूस लेते बसंत नायक को किया था गिरफ्तार
शिक्षा पदाधिकारी खूंटी के कार्यालय में तैनात क्लर्क बसंत नायक को एसीबी की टीम ने 12 जनवरी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था. एसीबी की टीम ने क्लर्क को शिक्षा विभाग के पास एक चाय की दुकान से घूस लेते पकड़ा था. बसंत नायक ने एक सहायक शिक्षक से वेतन स्थगित नहीं करने और निलंबित ना करने की बात पर रिश्वत की मांग की थी. राजकीय उत्क्रमित विद्यालय पोढ़ा में पदस्थापित सहायक शिक्षक अमर कुमार ने क्लर्क के खिलाफ एसीबी से शिकायत की थी.

Last Updated : Jun 19, 2021, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details