झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शराब के नशे में पति ने की पत्नी की हत्या, रात भर निहारता रहा शव

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के लुपुंगा गांव में एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. दोनों के बीच अक्सर शराब पीने को लेकर लड़ाई होती थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

husband-murdered-his-wife-in-ranchi
हत्यारा पति गिरफ्तार

By

Published : Dec 29, 2020, 8:18 PM IST

रांची: शहर के ओरमांझी थाना क्षेत्र के लुपुंगा गांव में एक पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी पति काशीनाथ मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.



शराब पीने को लेकर अक्सर होता था विवाद
ओरमांझी थाना प्रभारी श्याम महतो ने बताया कि काशीनाथ मुंडा और उसकी पत्नी मीना देवी में अक्सर मारपीट हुआ करता था. काशीनाथ मुंडा शराब पीने का आदी था और उसकी पत्नी उसे अक्सर शराब पीने से मना किया करती थी. शराब पीने से मना करने पर लगभग हर दिन काशीनाथ अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया करता था. सोमवार की रात भी काशीनाथ शराब पीकर घर लौटा था. घर पहुंचने पर जब मीना ने उसे शराब पीने को लेकर टोका तो वह आपे से बाहर हो गया. उसने मीना की पिटाई शुरू कर दी. मारपीट के बाद मीना देर रात ही घर छोड़कर जाने लगी, जिसके बाद काशीनाथ ने उसे घर से बाहर जाने को मना किया. यह विवाद इतना अधिक बढ़ा कि दोनों पति-पत्नी आपस में ही उलझ गए. शराब के नशे में धुत काशीनाथ ने घर में पड़े लकड़ी काटने वाले दाब को उठाकर मीना देवी पर कई वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.



पूरी रात पत्नी के शव के पास बैठा रहा
पत्नी की हत्या कर काशीनाथ उसके शव के पास ही पूरी रात बैठा रहा. सुबह काफी देर तक जब काशीनाथ घर से नहीं निकला तब उसके भाई ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. घर के अंदर से खून रिस कर बाहर निकल रहा था. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए काशीनाथ के भाई ने ओरमांझी पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर अंदर गई तो वहां का दृश्य भयावह था. खून से लथपथ मीना का शव घर के अंदर पड़ा हुआ था और उसके पास में ही काशीनाथ बैठा हुआ था.

इसे भी पढे़ं:जमशेदपुर: दिनदहाड़े गोली मारकर जमीन कारोबारी की हत्या, आरोपी फरार

पुलिस के सामने जुर्म स्वीकारा
पूछताछ करने पर काशीनाथ ने पत्नी की हत्या की बात पुलिस के सामने कबूल कर ली और बताया कि उसकी पत्नी ने उस पर हाथ चलाया था और वह देर रात ही घर से बाहर जा रही थी, इसी वजह से उसने उसे मार डाला. अपने ही पत्नी के हत्या के जुर्म में पुलिस ने काशीनाथ को गिरफ्तार कर लिया.



बच्चे नानी के घर रहते हैं
काशीनाथ के दो बच्चे भी हैं जो उसके शराब पीने की लत की वजह से अपना घर छोड़कर अपने नानी के घर रहा करते है. मीना देवी अपने पति के शराब की लत के कारण काफी परेशान थी. इसी वजह से उसने अपने बच्चों का भविष्य देखते हुए उन्हें नानी के घर पढ़ाई के लिए भेज दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details