झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मानव बम बन पत्नी को उड़ाया, बेटी के आंखों के सामने आत्मघाती वारदात - crime news

मिजोरम में एक दिलदहलाने वाली वारदात हुई है. यहां तलाक ले चुके पति ने अपनी पत्नी को बम से उड़ा दिया. घटना में दोनों की मौत हो गई है.

मानव बम बन पत्नी को उड़ाया
मानव बम बन पत्नी को उड़ाया

By

Published : Oct 6, 2021, 4:00 PM IST

लुंगलेई: मिजोरम के लुंगलेई शहर में एक दिलजले पति ने बीच बाजार में पत्नी को बम से उड़ा दिया. करीब 62 साल के रोहमिंगलियाना और 61 साल की तलांग थियांगलिमि दोनों कुछ महीने पहले अलग हो चुके थे. मंगलवार को रोहमिंगलियाना हाई पॉवर कमिटी ऑफिस के सामने पहुंचा. तलांग यहां सब्जी बेचती थी.

ये भी पढ़ें-पति ने पत्नी के सिर पर गोली मारकर की हत्या, घर वालों ने बताया एकतरफा प्यार

चश्मदीदों के अनुसार रोहमिंगलियाना ने महिला से सिगरेट मांगी. इसके बाद महिला से लिपटकर जिलेटिन बम का ट्रिगर दबा दिया. धमाके के बाद किसी उग्रवादी हमले की आशंका से प्रशासन अलर्ट हो गया. अचानक हुई इस वारदात से लोग सहम गए. इस आत्मघाती वारदात में महिला की मौके पर मौत हो गई और आरोपी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

इस पूरे घटनाक्रम को दंपती की एक बेटी ने देखा है, जो अपनी मां के ठीक बगल में एक छोटी सी दुकान चलाती है. वारदात के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर हत्या की वजह की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल ये पता नहीं चल सकता है कि आखिर रोहमिंगलियाना ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details