रांचीः राजधानी में एक शख्स ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. मिनहाज अंसारी नामक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुटु की यह घटना है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया. पूरे मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी पति मिनहाज को एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि रांची के कांके थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुटु के रहने वाले मिनहाज अंसारी ने अपनी पत्नी जुलेखा खातून की बेरहमी से हत्या कर दी. मिनहाज ने अपनी पत्नी के सिर को धड़ से अलग कर दिया है. जिस किसी ने भी मिनहाज की पत्नी का शव देखा वह चीख पड़ा.
Murder in Ranchi: रांची में पति की हैवानगी, पत्नी की सिर को धड़ से किया अलग - रांची क्राइम न्यूज
रांची में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. घटना कांके थाना क्षेत्र की है. हत्या करने वाला कोई और नहीं महिला का पति ही है. पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पति गिरफ्तारःहत्या की जानकारी मिलते ही कांके थाना प्रभारी ब्रज कुमार ने जुलेखा खातून के हत्या के आरोपी मिनहाज अंसारी को एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. मिनहाज हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अपने गांव में ही छुपा हुआ था.
एक ही वार में काट डालाःगिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मिनहाज अंसारी ने बताया कि उसकी पत्नी अक्सर उसके साथ गलत व्यवहार किया करती थी. वही उसे देख उसके बच्चे भी उसको कोई महत्व नहीं देते थे. जब भी वह घर पहुंचता उसकी पत्नी उसके साथ लड़ाई किया करती थी. आए दिन हो रही लड़ाई से बहुत तंग आ चुका था. इसीलिए उसने सोचा कि लड़ाई की वजह को ही क्यों नहीं रास्ते से हटा दिया जाए. सोची समझी रणनीति के बाद मिनहाज ने अपने सिरहाने रात में ही एक तलवार रख ली थी. देर रात जब उसकी पत्नी जुलेखा खातून गहरी नींद में सो रही थी. उसी दौरान सिरहाने से तलवार निकालकर मिनहाज में एक ही बार में उसकी गर्दन काटकर धड़ से अलग कर दिया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शवःअपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मिनहाज ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. 40 वर्षीय जुलेखा खातून के दो बच्चे हैं. मदर्स डे के दिन एक पिता के द्वारा ही बच्चों की मां की हत्या करने से दोनों के सिर से मां का साया उठ गया. वहीं पुलिस ने जुलेखा खातून के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.