झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'सपना' देखकर पति ने कर दी पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, कहा, गलती से मिस्टेक हो गया, क्या है पूरा मामला, पढ़ें रिपोर्ट - रांची क्राइम न्यूज

रांची में एक पति ने सपना देखने के बाद पत्नी की हत्या कर दी. पूछने पर कहा कि गलती से मिस्टेक हो गया है.

Etv Bharat
घटनास्थल पर जुटे ग्रामीण

By

Published : Mar 28, 2023, 7:31 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 9:02 PM IST

आरोपी और पुलिस का बयान

रांची: झारखंड की राजधानी रांची से करीब 45 किलोमीटर दूर बुंडू प्रखंड के गितिलडीह गांव में एक अजीबो-गरीब घटना घटी है. पुस्वा मुंडा नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी सोनामनी देवी की गला दबाकर हत्या कर दी है. इस मामले को अजीबो गरीब इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि आरोपी का कहना है कि उसने सपना देखा था. सपने में किसी ने उससे कहा कि अपनी पत्नी की हत्या कर दो नहीं तो तुम्हारी हत्या कर देंगे. इसी वजह से उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. सपना वाली बात कहने से पहले आरोपी विस्वा ने कहा कि गलती से मिस्टेक हो गया. विस्वा मजदूरी कर अपने परिवार को चलाता था. उसके तीन छोटे बच्चे हैं. उसकी पत्नी महज 28 साल की थी.

ये भी पढ़ें-Crime News Koderma: अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या, थाना पहुंचकर पति ने पुलिस से ये कहा

आरोपी के मंझले भाई ने बताया कि विस्वा ने कांड कर दिया था. बच्चों के रोने की आवाज सुनकर बड़े भाई को लेकर विस्वा के घर पहुंचे तो देखा कि डेड हो गया था. उसने कहा कि गला दबाया होगा. इसके बाद परिवार वाले अचेत पड़ी सोनामनी को लेकर डॉक्टर के पास ले गये. आरोपी के मंझले भाई के मुताबिक डॉक्टर ने कहा कि अब सुबह में ही ऑपरेशन हो सकता है. यह बात बेहद चौंकाने वाली है.

दूसरी तरफ बुंडू के थाना प्रभारी पंकज भूषण ने बताया कि यह घटना सोमवार रात की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. किसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इसी को लेकर आरोपी विस्वा ने सोनामनी की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक से गले पर गर्म करछुल से भी दागने के निशान मिले हैं. इस घटना से गांव वाले स्तब्ध हैं. हालांकि आरोपी के भाई ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

Last Updated : Mar 28, 2023, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details