सारण(छपरा):कहते हैं कि शादियां स्वर्ग में तय होती हैं, उसे जमीन पर हम सिर्फ अंजाम तक पहुंचाते हैं. यह सच भी है, अगर ऐसा ना होता तो छपरा का एक शख्स अपनी पत्नी की शादी खुद उसके प्रेमी से न करवाता. यह पूरा मामला छपरा शहर के वार्ड नंबर 45 रोजा मोहल्ले का है. जहां पर पहले से शादीशुदा जोड़े ने अपनी पत्नी की जिद के आगे उसे अपने प्रेमी के संग शादी रचाने की इजाजत दे दी.
यह भी पढ़ें-रांची में कांची नदी पर बना पुल टूटा, कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने सीएम से की जांच की मांग
पति ने कराई पत्नी की शादी
पहले से शादीशुदा जोड़े ने अपनी मर्जी से अपने पहले पति को छोड़ कर अपने प्रेमी के संग शादी रचाई है और पहले पति ने भी अपनी स्वेच्छा से अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के संग शादी करने की इजाजत दे दी है. इसके साथ ही प्रेमी अपनी प्रेमिका के संग शादी कर अपने घर राजी खुशी चला गया है. वहीं प्रेमिका भी प्रेमी के साथ शादी कर बहुत खुश है. हालांकि पहले पति को दोनों के रिश्ते पर आपत्ति थी लेकिन पत्नि की जिद के आगे उसकी एक ना चली.
'हम खुशी खुशी पत्नी की शादी करा दिये हैं. मेरा भी लव मैरिज था और फिर से पत्नी ने लव मैरिज कर लिया है. मुझे कोई दिक्कत नहीं है. हमारी एक बेटी है मैं उसका ख्याल रख लूंगा'- निक्की का पहला पति
पत्नी की जिद के आगे झुका पति
पत्नी निक्की दूसरी शादी से खुश है और अब इस बंधन को ईमानदारी से निभाने की बात कह रही है. निक्की अब किसी और की पत्नी बन चुकी है. यहीं से रियल लाइफ की कहानी शुरू हो जाती है. दरअसल निक्की को उसका पति मारता था ऐसे में उसे अपने प्रेमी का सहारा मिला. निक्की की एक बेटी भी है लेकिन प्रेमी से शादी के बाद बेटी पहले पति के पास है.
'मैंने अपनी मर्जी से शादी की है और अब जा रहे हैं. और अगर मेरा पहला पति मुझे फोन भी करेगा तो उसको मारेंगे. जबसे शादी हुई थी हमेशा मारता पीटता रहता था.'- निक्की
चर्चा की विषय बनी शादी
छपरा में इस शादी की काफी चर्चा है क्योंकि हिंदू मैरिज एक्ट के अंतर्गत बिना तलाक लिए दूसरी शादी नहीं कर सकते हैं जबकि यहां पर पति ने अपनी पत्नी को उसकी स्वेच्छा से उसके प्रेमी के संग शादी रचाने की इजाजत दे दी है और प्रेमी प्रेमिका भी शादी कर अपने घर चले गए.