रांची:अनगड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाली सबिता देवी 20 अक्टूबर से गायब थी. सबिता देवी के गयाब होने को लेकर उसके पति शंकर महतो ने अनगड़ा थाने में गुमसुदगी दर्ज करवाई थी. मामले की तफ्तीश में जब अनगड़ा पुलिस जुटी तब पुलिस को सबिता देवी के पति पर ही शक हुआ, लेकिन शंकर महतो पत्नी के गयाब होने में अपनी भूमिका से इनकार करता रहा. लेकिन पुलिस लगातार शंकर महतो की गतिविधियों पर नजर रख रही थी.
पत्नी की हत्या कर खुद लगा था खोज में, हत्यारा पति गिरफ्तार, कब्र से निकाला गया शव - रांची में हत्या
रांची के अनगड़ा इलाके से 20 अक्टूबर से गायब महिला साबित देवी का शव अनगड़ा जंगल से बरामद किया गया है. सविता देवी की हत्या को उसके ही पति के द्वारा अंजाम दिया गया था. सबिता की हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. Wife murdered in Ranchi. Wife murdered and buried.
Published : Nov 3, 2023, 5:21 PM IST
ये भी पढ़ें-पत्नी मायके जाने की कर रही थी जिद, सोते समय बेटी के साथ कुल्हाड़ी से पति ने कर दी हत्या
गांव वालों से पुलिस को यह जानकारी मिली कि शंकर का अपनी पत्नी से कई बार झगड़ा हो चुका था वह उसके साथ मारपीट भी किया करता था. इसके बाद पुलिस ने शंकर महतो से कड़ाई से पूछताछ की तब उसने कबूल किया कि उसने 20 अक्टूबर की रात ही अपनी पत्नी की हत्या कर उसे जंगल में दफना दिया है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस जंगल पहुंची और वहां से दफन किए गए शव को बाहर निकाला.
झगड़ा के बाद मार डाला था:पुलिस की पूछताछ में शंकर महतो ने यह खुलासा किया है कि 20 अक्टूबर की रात सबिता से उसकी जमकर कहा सुनी हुई थी, जिसके बाद आक्रोश में आकर उसने बांस के डंडे से उसे पीट-पीटकर मार डाला. सबिता की हत्या करने के बाद वह उसी रात जंगल गया और वहां गड्ढा खोदकर उसे दफनाकर वापस अपने गांव लौट आया. मामले के खुलासा के बाद सविता देवी के पति शंकर महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सिकिदरी में मिला बोरे में बंद शव:वहीं दूसरे मामले में सिकिदरी थाना क्षेत्र के नवागढ़ पंचायत के सोसो डेगा के डेगी पुल से एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक का शव प्लास्टिक के एक बोरे से मिला है. मृतक के हाथ पांव रस्सी से बंधे हुए हैं. हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस को अंदेशा है कि युवक की हत्या कहीं और कर उसे बोरे में बंद कर पुल के नीचे फेंक दिया गया. मृत युवक की तस्वीर अन्य थानों को भेजी गई है ताकि उसकी पहचान हो सके.