रांचीः सदर थाना क्षेत्र में रहने वाले सुभाष महतो नामक एक व्यक्ति ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुभाष बिहार के नवादा का रहने वाला है और यहां किराए के मकान में अकेले ही रहता था. उसके आत्महत्या करने की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
रांची के सदर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित अजय जायसवाल के घर में पिछले 1 साल से किराएदार के रूप में रह रहे सुभाष ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुभाष को उसके पड़ोसियों ने फांसी के फंदे पर लटके हुए देखा, जिसके बाद तुरंत सदर थाने में मामले की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सुभाष के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.