झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विकास से दूर इस गांव ने वोट बहिष्कार का किया ऐलान, 'रोड नहीं तो वोट नहीं'  के लगाए नारे

चुनाव आयोग मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने का अथक प्रयास कर रही है. वहीं,  राजधानी के हुंडरू गांव में लोगों ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया है. लोगों ने  सड़क और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग की है.

हुंडरू गांव में लोगों ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया

By

Published : Apr 29, 2019, 1:23 AM IST

रांचीः लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां चुनाव आयोग लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने में जुटी है. वहीं, एक ऐसा भी गांव है, जहां लोगों ने वोट बहिष्कार करने का ऐलान किया है. राजधानी के वार्ड नंबर 52 के हुंडरू गांव के लोगों ने सम्मेलन कर होने वाले लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है.

हुंडरू गांव में लोगों ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया

हुंडरू गांव बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर स्थित है. यहां आजादी के 70 साल बाद भी पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है. गांव के लोगों ने सड़क पर रैली निकालते हुए 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे भी लगाए. गांव के कई जगहों पर वोट बहिष्कार के पोस्टर भी लगे हुए हैं. गांव के स्थानीय निवासी विनोद कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट निर्माण में गांव के लोगों की काफी जमीन जा चुकी है.

ये भी पढ़ें-खूंटी लोकसभा क्षेत्र में धार्मिक स्थल से विशेष राजनीतिक दल के लिए वोट मांगने की बीजेपी ने की निंदा,निर्वाचन आयोग से करेंगे शिकायत

इसके बावजूद भी गांव के लोगों को पानी जैसी मूलभूत सुविधा तक उपलब्ध नहीं कराई गई है. इसकी शिकायत करने पर सरकारी अधिकारी खुद को विवश बताते हैं. बता दें कि कि वोट बहिष्कार करने वालों की संख्या 10 हजार से भी अधिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details