रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपना-अपना कुनबा मजबूत करने में जुटी हुई हैं. नेताओं का एक दल से दूसरे दल में जाने का सिलसिला भी जारी है. रविवार को हेमंत सोरेन के आवास पर रांची महानगर के बीजेपी, कांग्रेस और विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े ऑटो चालक संघ, समाजसेवी संगठनों सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जेएमएम का दामन थामा है. सभी को झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने सदस्यता दिलाई.
सदस्यता दिलाने के बाद कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने झारखंड के हालात को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि महानगर किसी भी राजधानी का आईना होता है, क्योंकि यहां के लोग सरकार को करीब से देखते हैं, जिस तरह से बीजेपी का चेहरा सामने आ रहा है, उससे लोगों का भरोसा खत्म होता जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:-कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, हर घर को नौकरी देने का किया वादा
हेमेंत सोरेन ने कहा कि राजधानी शहर का आईना होता है उसे भी गंदा कर दिया गया है आज इस आईने में कोई भी अपना शक्ल नहीं देखना चाहता है. आखिर क्या हुआ है इस राज्य को. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि लगातार नेताओं का झारखंड दौरा हो रहा है. केंद्र सरकार ने झारखंड के लिए स्पेशल कई सौ करोड़ दिए हैं, लेकिन ऐसा कोई भी कार्य रांची में नहीं हुआ है, जिसको लेकर सरकार की पीठ थपथपायी जाए. चाहे शहर की विधि व्यवस्था हो या ट्रैफिक व्यवस्था, या लॉ एंड ऑर्डर सभी की स्थिति बद से बदतर हो गई है.
इसे भी पढ़ें:-JMM और BJP के नेताओं ने थामा आजसू का दामन, पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने दिलाई सदस्यता
जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि इन 5 सालों में राज्य की स्थिति बदतर हो गई है और बीजेपी के मंत्रियों ने जिस तरह से तांडव किया है, उसी का नतीजा है कि आज हर क्षेत्र गांव से लेकर शहर तक हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. बिजली-पानी की स्थिति भी बहुत खराब है. उन्होंने कहा कि राजधानी में पानी को लेकर लोग छुरेबाजी कर रहे हैं, महिलाओं के साथ चेन-छिनतई जैसी घटना घट रही है और घटना तब जब मौके पर पुलिस मौजूद हो.