रांची:राजधानी रांची के हरमू ग्राउंड में 01 मार्च से 8 मार्च तक भारत सरकार हुनर हाट का आयोजन करने जा रही है. झारखंड में पहली बार इस तरीके का कार्यक्रम का आयोजन हुआ है.
इससे पहले देश के विभिन्न राज्यों में 20 हुनर हाट का आयोजन हो चुका है. यह आयोजन 21वां आयोजन है. रविवार को हुनर हाट का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी शामिल होंगे.
देश के अल्पसंख्यक वर्गों के छोटे व्यवसायियों को एक प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार का अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हुनर हाट का आयोजन किया करती है. इससे पहले देश के विभिन्न राज्यों में 20 हुनर हाट का आयोजन हो चुका है. झारखंड में आयोजित यह पहला हुनर हाट 21वां आयोजन है.
हरमू मैदान में लगा हुनर हाट ये भी देखें- बजट के साथ सदन में श्वेत पत्र ला सकती है हेमंत सरकार, कमिटी ने सौंप दी है अपनी रिपोर्ट
इस आयोजन को सफल बनाने को लेकर आयोजकों ने तमाम तरह की तैयारियां मुकम्मल कर ली है. गौरतलब है कि इसका उद्घाटन केंद्रीय अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रविवार को करेंगे, उस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी शामिल होंगे.
रांची के हरमू ग्राउंड में आयोजित हुनर हाट में कुल 150 स्टॉल लगाए गए हैं. बेहतरीन तरीके से स्टॉल को विभिन्न कलाकृतियों के माध्यम से सजाया और संवारा गया है. देश के विभिन्न राज्यों से भी अल्पसंख्यक वर्ग के छोटे व्यवसाई पहुंचे हैं और इस हुनर हाट में स्टॉल लगया है.
ये भी देखें- अचानक दिउड़ी मंदिर पहुंचे एमएस धोनी, लिया माता का आशीर्वाद
स्टॉल्स में विभिन्न तरह के खाद्य पदार्थ और व्यंजन के अलावा हस्तशिल्प के साथ-साथ परिधानों का भी स्टॉल सजाया गया है. आयोजकों की मानें तो यह हुनर हाट झारखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा और इसमें देश की कला संस्कृति की झलक लोगों को देखने को मिलेगी.