झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ये महिलाएं सम्मान की हकदार, अपने हुनर के दम पर बनाई है पहचान

रांची में केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से हुनर हाट का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग डेढ़ सौ स्टॉल लगाए गए हैं. इन डेढ़ सौ स्टॉल धारकों में 60% महिलाओं की भागीदारी है.

हुनर हाट का आयोजन
Hunar Haat organized in Ranchi

By

Published : Mar 3, 2020, 7:37 AM IST

रांची:8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार को प्रकट किया जाता है, साथ ही उनकी उपलब्धियों को लोगों के बीच रखा जाता है. आज हम ऐसे ही कुछ महिलाओं के बारे में आपको बताएंगे, जिनका काम ही उनकी पहचान है.

महिलाओं की राय

महिलाओं से बातचीत

रांची में केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से हुनर हाट का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग डेढ़ सौ स्टॉल लगाए गए हैं. इन डेढ़ सौ स्टॉल धारकों में 60% महिलाओं की भागीदारी है. ऐसी महिलाएं जिन्होंने अपने काम से पहचान बनाई है और विश्व महिला दिवस के उपलक्ष में इन महिलाओं को अगर याद ना किया जाए तो यह बेईमानी होगी. ईटीवी भारत की टीम ने ऐसे महिलाओं से बातचीत की है, जिसने अपने हुनर के जरिए अपना नाम बनाया है.

ये भी पढ़ें-लॉ कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म मामला: अदालत ने सभी 11 आरोपियों को सुनाई उम्र कैद की सजा

काफी संघर्ष के बाद मिला मुकाम

ये है सना मुराद, महरौली में इनका कबाब पराठा का स्टॉल है और इस स्टॉल में दूर-दूर से लोग इनके हाथों से बनाए व्यंजन खाने पहुंचते हैं. इनकी मानें तो महरौली में कबाब पराठा का नाम लेने मात्र से ही उनका पता लोग बता देते हैं. यह महिला काफी संघर्ष के बाद इस मुकाम पर पहुंची है और आज यह अपने काम के वजह से पहचानी जाती है. कोलकाता की अजूबा बीबी सरकार का कहना है कि इनका कोलकाता में रसगुल्ला का काफी फेमस स्टॉल है और इनका नाम लेने से ही इनके फेमस रसगुल्ले के दुकान के बारे में लोग बताएंगे.

केंद्रीय मंत्री ने किया था सम्मानित

वहीं, दिल्ली चाट वाली नीलू जान का कहना है कि इनका चाट पूरे दिल्ली में मशहूर है. लोग दिल्ली जाकर अगर इनके चाट के दुकान पर ना जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता है. केंद्रीय मंत्री ने इन्हें सम्मानित भी किया था. दिल्ली में आयोजित हुनर हाट कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने इन्हें सम्मानित किया था, जबकि केरला के एनाकुलम की रहने वाली मिर्जा थॉमस ने कहा कि उनका केरला के एनाकुलम में चिप्स की दुकान है. जो काफी फेमस है.

सम्मानित होने का हकदार

वाकई में ये महिलाएं महिला दिवस के दिन सम्मानित होने के हकदार है. ऐसे महिलाओं को सम्मानित करने की जरूरत है और भरपूर सम्मान पाने का अधिकार भी इन्हें है. ऐसे ही महिलाओं की वजह से वाकई में आज भारत सशक्त हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details