झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ह्यूमन ट्रैफिकिंगः शिकंजे में आया मानव तस्कर मनोज, गाड़ी से मिली पिस्टल और गोली - रांची क्राइम न्यूज

रांची में मानव तस्करी का आरोपी गिरफ्तार हुआ है. नामकुम पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में फरार अभियुक्त मनोज साहू नामक व्यक्ति और उसकी पत्नी को शिकंजे में लिया. मनोज को मोरहाबादी से फोर्ड इंडीवर गाड़ी के साथ पकड़ा है, गाड़ी से पुलिस को एक पिस्टल, 10 गोली और भारी मात्रा में चेक बुक मिला है.

human trafficking accused arrested in ranchi
ह्यूमन ट्रैफिकिंग

By

Published : Nov 9, 2020, 12:24 AM IST

रांचीः राजधानी की नामकुम पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में फरार अभियुक्त मनोज साहू को उसकी पत्नी के साथ पकड़ा है. मनोज को मोरहाबादी से उसकी गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया. गाड़ी की तलाशी में पुलिस को एक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस और प्रचुर संख्या में चेक बुक मिला है. गिरफ्तारी के बाद कोरोना जांच के लिए दोनों को रिम्स भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- पलायनः 38 महिला मजदूरों को तमिलनाडु ले जा रही बस जब्त, किया पुलिस के हवाले

दोनों से पूछताछ जारी

फिलहाल दोनों अभियुक्त को पूछताछ जारी है. पुलिस को खबर मिली थी कि मनोज साहू अपनी दूसरी पत्नी के साथ कहीं जा रहा था. इस सूचना के आधार पर रांची पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया. शिकंजे में लेने के बाद दोनों से लगातार पूछताछ की जा रही है. फरवरी माह से ही फरार चल रहा है मनोज साहू जो और गोरा निवासी बबलू टाइगर का भाई है. फिलहाल नामकुम थाना प्रभारी और ग्रामीण एसपी की ओर से कोई बयान जारी अभी तक नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details