झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पन्नालाल की पत्नी सुनीता ने NIA कोर्ट में किया सरेंडर, 5 हजार से अधिक बच्चों की तस्करी का आरोप

रांची में मानव तस्कर पन्नालाल महतो की पत्नी सुनीता देवी ने एनआईए कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. सुनीता देवी पर 5 हजार से अधिक बच्चों की तस्करी कर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.

NIA कोर्ट में मानव तस्कर
रांची कोर्ट

By

Published : Apr 11, 2022, 10:22 AM IST

Updated : Apr 11, 2022, 12:05 PM IST

रांची से बड़ी खबर है. जहां मानव तस्कर पन्नालाल महतो की पत्नी सुनीता देवी ने एनआईए कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पन्नालाल महतो और उनकी पत्नी पर 15 साल में 5000 बच्चों का सौदा कर 80 करोड़ रुपये अर्जित करने का आरोप है. झारखंड के बच्चियों को काम दिलाने के नाम पर बेचने का मामला सामने आने के बाद 3 जुलाई 2019 को ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने में मामला दर्ज किया गया था. 4 मार्च 2020 को मामले को टेकओवर करते हुए एनआईए ने भी प्राथमिकी दर्ज की थी. इससे पहले पन्नालाल महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. बता दें कि सुनीता देवी पर एनआईए ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

Last Updated : Apr 11, 2022, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details