झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मानव तस्कर पन्नालाल की पत्नी की एनआईए रिमांड, सुनीता देवी से पूछताछ शुरू

मानव तस्कर पन्नालाल महतो की पत्नी को एनआईए ने रिमांड पर लिया है. एनआईए के रांची ब्रांच में सुनीता से एनआईए की पूछताछ शुरू हो गयी है. सुनीता देवी ने इसी माह की 11 तारीख को एनआईए कोर्ट में सरेंडर किया था.

Human trafficker Panna Lal wife taken on remand by NIA
Human trafficker Panna Lal wife taken on remand by NIA

By

Published : Apr 28, 2022, 10:06 PM IST

रांचीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कुख्यात मानव तस्कर पन्नालाल की पत्नी सुनीता देवी को रिमांड पर लिया है. पन्नालाल की पत्नी की एनआईए रिमांड में पूछताछ की जा रही है. एनआईए के रांची ब्रांच में सुनीता से एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- पन्नालाल की पत्नी सुनीता ने NIA कोर्ट में किया सरेंडर, 5 हजार से अधिक बच्चों की तस्करी का आरोप


दिल्ली में प्लेसमेंट एजेंसी की आड़ में मानव तस्करी का नेटवर्क चलाने वाले पन्नालाल महतो की पत्नी सुनीता कुमारी को एनआईए ने रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मानव तस्करी केस में गिरफ्तार पन्नालाल के साथ उसकी पत्नी सुनीता देवी को भी एनआईए ने आरोपी बनाया था. पुलिस रिमांड मिलने के बाद एनआईए रांची शाखा में सुनीता देवी से पूछताछ की जा रही है. दोनों नौकरी दिलाने का झांसा देकर गरीब युवक-युवतियों को झारखंड से ले जाकर विभिन्न राज्यों में भेजते थे.

एनआईए ने कोर्ट में कहा कि सुनीता फरार चल रही थी. अब जब वह जेल में है तो उसके खिलाफ सबूत जुटाना जरूरी है. साथ ही सबूतों को सत्यापित करने के लिए उसे पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की आवश्यकता है. इस पर कोर्ट ने चार दिनों की पुलिस रिमांड पर पूछताछ की मंजूरी दी है. पूछताछ निजता और गरिमा के दायरे में की जानी है. 17 मई 2021 को उसे भगोड़ा घोषित किया गया था. करीब 11 माह बाद सुनीता ने इसी माह की 11 तारीख को एनआईए कोर्ट में सरेंडर किया था.

सुनीता की उम्र 35, एनआईए जांच में 44 सालः एनआईए की जांच में यह भी पता चला है कि पन्ना लाल की पत्नी सुनीता ने अपनी उम्र भी छुपाई है. सुनीता ने अपनी उम्र 35 साल बतायी थी जबकि एनआईए ने क्षेत्रीय सत्यापन कर उसकी उम्र 44 वर्ष का पता लगाया है. एनआईए ने सत्यापन में पाया कि सुनीता का जन्म तिथि 15 अप्रैल 1976 है.

ईडी भी कर रही जांचः झारखंड के कुख्यात मानव तस्करों में चिन्हित पन्नालाल महतो जेल में रहने के बावजूद अपने परिवार के सदस्यों की मदद से मानव तस्करी रैकेट चलवाता था. मानव तस्कर पन्नालाल झारखंड की बेटियों का सौदा कर करोड़ों की कमायी कर रहा था. पूरे मामले में खुलासे के बाद ईडी ने भी इस संबंध में पन्नालाल व उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. FIR में पन्ना लाल के अलावा उसके दामाद वासुदेव, विकास, मलती सुंडिल, पन्नालाल का भगीना नवीन गंझू को आरोपी बनाया गया है. पन्नालाल के खिलाफ पूर्व में खूंटी के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाना में 19 FIR दर्ज हैं.

इसे भई पढ़ें- पन्नालाल महतोः खूंटी से दिल्ली और फिर जेल तक का सफर, जानें ह्यूमन ट्रैफिकिंग का किंगपिन बनने की कहानी

कैसे काम करता है पन्नालाल का नेटवर्कः पन्नालाल के खिलाफ दर्ज मामलों के अनुसंधान व फाइनल रिपोर्ट के अनुसार पन्नालाल के मानव तस्कर रैकेट खूंटी समेत राज्य के अन्य हिस्सों में सक्रिय है. पन्नालाल ने इन जिलों में अपने लिए दलाली करने वाले लोग रखे हैं. ये लोग गांव में नाबालिग व गरीब लड़कियों को दिल्ली या अन्य महानगरों में नौकरी दिलाने का झांसा देते हैं. लड़कियों को अपनी जाल में फंसाने के बाद उन्हें पन्नालाल को सौंप दिया जाता था. इसके बाद पन्नालाल के लोग अपने संपर्क के व गिरोह के ही लोगों के द्वारा खोले गए प्लसमेंट एजेंसी के जरिए लड़कियों का सौदा करते हैं, उन्हें महानगरों में काम में लगाया जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details