झारखंड

jharkhand

By

Published : Sep 12, 2020, 10:35 PM IST

ETV Bharat / state

भुखमरी के कगार पर प्राइवेट स्कूल के शिक्षक, मानव श्रृंखला का निर्माण कर सरकार से लगाई गुहार

रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के पास नेशनल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले छोटे निजी स्कूलों के शिक्षक और प्रबंधकों ने राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के समीप मानव श्रृंखला का निर्माण कर विरोध प्रकट किया है.

human chain formed by private school teachers in ranchi, मानव श्रृंखला का निर्माण कर सरकार से लगाई गुहार
मानव श्रृंखला बनाए लोग

रांचीःराजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक के पास नेशनल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के तत्वाधान में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया. इस दौरान एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं को भी बताया.

और पढ़ें- रांचीः मुख्यमंत्री ने की पहल, कोरोना संक्रमित को मिला प्लाज्मा

मानव श्रृंखला का निर्माण कर गुहार लगाई

वैश्विक महामारी कोरोना के बीच जहां देश भर में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है. वहीं छोटे और निजी विद्यालय भी संकट से जूझ रहे हैं. अपनी परेशानियों को लेकर लगातार झारखंड के छोटे निजी विद्यालय सरकार को अवगत करा रही है. इसके बावजूद सरकार का ध्यान इन निजी विद्यालयों की ओर नहीं है. इसी कड़ी में नेशनल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले छोटे निजी स्कूलों के शिक्षक और प्रबंधकों ने राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के समीप मानव श्रृंखला का निर्माण कर विरोध प्रकट किया है.

एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि मार्च के बाद से यानी लॉकडाउन के दरमियान अभिभावकों की ओर से फीस नहीं दी जा रही है और ना ही किसी तरीके का सहयोग कहीं से भी मिल रहा है. ऐसे में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ कोई भी खड़ा नहीं दिख रहा है. इसे देखते हुए सरकार से प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर मानव श्रृंखला का निर्माण कर उनसे गुहार लगाई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details