रांची:राजधानी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के सतकनादू गांव में एक बतख फार्म में भीषण आग लग गई. ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग की तेज लपटें उठने लगी. आग लगने की वजह से अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में चार हजार चूजे जलकर राख हो गए. इस बात की आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
रांची: बत्तख फार्म में लगी भीषण आग, चार हजार चूजे जलकर राख
16:02 April 16
फार्म में आग लगने से 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है
यह भी पढ़ें:आपदा में अवसर!...कोरोना से ऊपर भाग रहा पॉलिटिक्स का ग्राफ, एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा पक्ष-विपक्ष
घटना में चार लाख रुपए का हुआ नुकसान
मिली जानकारी के मुताबिक बतख फार्म सरफराज अंसारी की है. उसने बताया कि घटना के वक्त फार्म में कोई मौजूद नहीं था. इस घटना में करीब चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि आग की लपटें 2400 स्कॉयर फीट के बने दो बतख फार्म में फैल गई. मुर्गी और बतख फार्म 10 साल से पहले खोला था.