झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Heat Wave: जून में रुलाएगी गर्मी, उमस और तीखी धूप भी करेगी परेशान, अगले पांच दिन तक रहें सावधान - मौसम वैज्ञानिक का अनुमान

गर्मी के लिहाज से जून का पहला सप्ताह झारखंड के लोगों के लिए चुनौती भरा रह सकता है. मौसम विभाग की माने तो अगले पांच दिनों में तापमान में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेंगे. अगर जरूरी तब ही दोपहर के समय घर से बाहर निकलें.

Jharkhand Weather Update
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 1, 2023, 3:30 PM IST

रांची: पिछले कुछ दिनों से झारखंड के कई इलाकों में बीच-बीच में हुई हल्की बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में कमी आई है. लेकिन अगले पांच दिनों तक परेशानी कम होती नहीं दिख रही है. मौसम के लिहाज से जून माह का पहला सप्ताह चुनौती भरा साबित हो सकता है. मौसम केंद्र के मुताबिक उमस वाली गर्मी झेलनी पड़ेगी क्योंकि बारिश को लेकर कोई सिनोप्टिक फीचर फिलहाल नजर नहीं आ रहा है. उमस की वजह से शरीर से पसीना निकलता रहता है. इस दौरान अगर समय समय पर पानी नहीं पिया गया तो शरीर डिहाईड्रेट हो सकता है. इसको लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है.

रांची मौसम केंद्र के वैज्ञनिक अभिषेक आनंद का कहना है कि पिछले 24 घंटे में 29.4 मिमी बारिश पूर्वी सिंहभूम के गुड़ाबांधा में रिकॉर्ड हुई है. जबकि सबसे ज्यादा तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस गिरिडीह में और सबसे कम तापमान बोकारो में 25.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. अगले पांच दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा क्योंकि झारखंड में उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हवा चल रही है. ऐसे में दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक बेवजह घर से बाहर निकलने से बचने की जरूरत है. इस दौरान अगर कहीं जाना है तो गर्मी से बचने के उपाय करना जरूरी है.

अगले पांच दिनों तक कैसे रहेगा तापमान:रांची मौसम केंद्र के मुताबिक अगले पांच दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. इस दौरान देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साबिबगंज, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, पलामू, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि इन जिलों में अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच रहेगा. इसमें मामले में रांची, खूंटी और गुमला में दूसरे जिलों की तुलना में गर्मी कम रहेगी. इन जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रहेगा. उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हवा की वजह से मौसम शुष्क रहेगा. साथ ही उमस भी परेशान करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details