झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कैसे रख सकते हैं अपने लिवर का ध्यान, जानिए क्या है डॉक्टर्स की सलाह

शरीर का सबसे महत्वपूर्ण ऑर्गन लिवर, जिसे शरीर का स्टोर रूम भी कहा जाता है. इसका काम भोजन को पचाना और शरीर के अंदर से विषैले पदार्थ को निकालने है. लेकिन आज भाग-दौड़ की जिंदगी और बेतरतीब खान-पान के साथ-साथ कई तरह के व्यसन से लिवर से जुड़े मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. झारखंड में शराब की लत की वजह से मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अपने लिवर का ध्यान कैसे रखें, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर्स.

how-can-you-take-care-of-your-liver-know-advice-of-doctors
लिवर

By

Published : Apr 23, 2022, 4:14 PM IST

Updated : Apr 23, 2022, 5:21 PM IST

रांची: लिवर (Liver), शरीर का एक महत्वूर्ण ऑर्गन है, जो शरीर का खाना पचाने और शरीर के अंदर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है. लेकिन इसका कमजोर होना कई तरह की गंभीर बीमारियों को आमंत्रित करता है. इसलिए इसका खास ध्यान रखा जाना चाहिए. इसको लेकर जागरुकता लाने के लिए हर साल 19 अप्रैल को वर्ल्ड लिवर डे भी मनाया जाता है. जिससे लोगों को लिवर से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूक किया जाता है.

इसे भी पढ़ें- फैटी लिवर का संकेत भी हो सकता है मुंह से दुर्गंध आना



लिवर के विशेषज्ञ डॉक्टर अविनाश कुमार बताते हैं झारखंड जैसे राज्यों में लिवर संबंधित बीमारी वाले मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. क्योंकि झारखंड के लोगों में शराब पीने की लत पुरानी है. यहां के लोग शराब को पीने को अपने धर्म समुदाय से जोड़ते हैं जो कि सीधे लोगों के स्वास्थ्य पर असर करता है. डॉ. अविनाश कुमार बताते हैं कि आज के समय में सिर्फ शराब ही नहीं बल्कि आधुनिकरण भी लिवर से जुड़ी बीमारियों को बढ़ावा देता है. क्योंकि वर्तमान में खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थ में भी मिलावट अत्यधिक देखने को मिलती है जो कि सीधे लिवर को नुकसान पहुंचाता है.

देखें पूरी खबर

वहीं रांची के निजी अस्पताल में कार्यरत डॉ. अत्री गंगोपाध्याय बताते हैं कि लिवर शरीर का महत्वपूर्ण अंग है और इसकी देखभाल उतनी ही जरूरी है कि जितना कि हृदय और किडनी जैसे अंगों की. उन्होंने बताया कि अमूमन लोग यही समझते हैं कि शरीर में किडनी और फेफड़ा इस शरीर में बीमारी उत्पन्न कर सकता है लेकिन लिवर शरीर में ज्यादा बीमारियों को फैलाता है. लिवर से जुड़े डॉक्टर ने कहा कि आज की तारीख में लोग डॉक्टर से संपर्क किए बगैर ही दवाई का सेवन करते हैं. जिसका सीधा असर लिवर पर पड़ता है.

लिवर की देखभाल है जरूरीः रांची के लिवर विशेषज्ञ ने कहा कि लिवर को शरीर का स्टोर रूम कहा जाता है, क्योंकि यह हमारी बॉडी में खाना एकत्र कर पचाता है. डॉक्टरों का कहना है कि हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, फैटी लिवर जैसी बीमारियां आज की तारीख में कॉमन हो गई हैं. जिसका मुख्य कारण लिवर के प्रति लोगों का उदासीन रवैया है. लोग बिना सोचे समझे बाहरी भोजन और डॉक्टरों से संपर्क किए बगैर अत्यधिक दवाई का सेवन करते हैं जो लिवर की बीमारियों को बढ़ावा देता है.

क्या है लिवर की बीमारी के लक्षणः डॉक्टर ने बताया कि जैसे ही लिवर में दर्द, शरीर में पीलापन, खाना पचने में दिक्कत आए या लिवर से जुड़ी किसी तरह की समस्या हो तो समझे कि आप लिवर की बीमारी से ग्रसित हैं. ऐसी परिस्थिति में तुरंत ही डॉक्टरों या लिवर रोग विशेषज्ञों से संपर्क करें. अपना इलाज कराने पहुंचे एक मरीज के परिजन ने बताया कि लिवर की बीमारी मरीज को काफी परेशानी पहुंचाती है. उन्हें खाने-पीने में पाबंदियां करती है. इसीलिए वो लोगों से अपील करते हैं कि लोग ज्यादा से ज्यादा अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और बाहरी खाना का सेवन बिल्कुल ना करें.

लिवर रोग विशेषज्ञों की मानें तो झारखंड में लीवर से जुड़े बीमारियों को लेकर सरकारी एवं निजी स्तर पर बेहतर व्यवस्था हो चुकी है. हालांकि अभी भी और संसाधन जुटाने की आवश्यकता है. लेकिन प्रारंभिक तौर पर झारखंड में पर्याप्त व्यवस्था है जिसका लाभ मरीजों को उठाना चाहिए.

Last Updated : Apr 23, 2022, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details