रांची:केंद्र सरकार ने सोमवार 31 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर दिया. इससे आम बजट 2022 की झलकी मिलने लगी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण में वर्ष 2022-23 में देश की ग्रोथ रेट 8-8.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई है. इससे अर्थशास्त्रियों को आम बजट 2022 ग्रोथ ओरिएंटेड होने की उम्मीद है. रांची में जानेमाने अर्थशास्त्री हरीश्वर दयाल से जब ईटीवी भारत की टीम ने आम बजट 2022-23 पर बात की तो उन्होंने बजट के संबंध में राज्य और देश के लोगों की उम्मीदों पर खुलकर बात की. उन्होंने उम्मीद जताई कि आम बजट 2022-23 ग्रोथ ओरियंटेड होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि केन्द्रीय करों में राज्यांश बढ़ेगा, जिसका लाभ झारखंड जैसे राज्यों को मिलेगा.
ये भी पढ़ें-Budget Session 2022: चुनाव तो चलते रहेंगे, बजट सत्र को फलदायी बनाएं सांसद, राजनीतिक दल: पीएम
वित्तीय वर्ष 2022-23 के आम बजट को अहम मानते हुए अर्थशास्त्री हरीश्वर दयाल ने ईटीवी भारत की टीम से कहा कि पिछले दो वित्तीय वर्ष कोरोना के कारण प्रभावित रहे. इस वजह से कर संग्रहण पर भी प्रभाव पड़ा. स्वाभाविक रूप से इसका असर राज्यों के कर राज्यांश से मिलनेवाली राशि पर भी पड़ा. 2019-20 में झारखंड को लगभग 3500 करोड़ कम कर राज्यांश मिला था, जबकि 2020-21 में लगभग 800 करोड़ कम मिला. इस वर्ष कोरोना से कम प्रभाव हुआ है तो केन्द्र को कर संग्रहण अच्छा होने की उम्मीद है. इसका लाभ राज्यों को भी मिलेगा.