रांचीः प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) में भ्रष्टाचार की बात आम है. भ्रष्टाचार की शिकायत मिलते ही कई लोगों पर कार्रवाई भी की गई है. कुछ ऐसा ही मामला रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) क्षेत्र में उजागर हुआ है. निगम क्षेत्र के लाभुकों ने नगर निगम से पैसा ले लिया, लेकिन आवास नहीं बनाया. निगम ने पैसा लेकर आवास नहीं बनाने वाले 1800 लाभुकों को चिन्हित किया है, जिसपर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःअब राज्य सरकार मेयर को कर सकती है पदमुक्त, बैठक बुलाने और एजेंडा तय करने का अधिकार भी खत्म
रांची नगर निगम में पीएमएवाई की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान 1800 से अधिक लोगों को चिन्हित किया गया. जिन्होंने योजना के तहत पहली किश्त की राशि ले ली है. लेकिन, इन लोगों ने आवास बनाना शुरू नहीं किया है. इन लाभुकों की सूची तैयार की गई है.