झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः आवास लोन मेला का आयोजन, मेयर ने दिये 20 लाभुकों को लोन स्वीकृति पत्र - Prime Minister's Urban Housing Scheme

रांची के मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में शुक्रवार को आवास लोन मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मेयर ने आवास आवंटित 20 लाभुकों को लोन स्वीकृति पत्र दी. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बनहोर में किफायती आवास बनाए गए हैं, जिसमें 125 लाभुकों को आवास आवंटित करना है.

रांची
आवास लोन मेला का आयोजन

By

Published : Mar 6, 2021, 12:21 PM IST

रांचीः मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में शुक्रवार को आवास लोन मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मेयर ने आवास आवंटित 20 लाभुकों को लोन स्वीकृति पत्र दी. इस दौरान डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ेंःBAU में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय किसान मेला का उद्घाटन, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू रही मौजूद


प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बनहोर में किफायती आवास की बिल्डिंग बनाई गई है, जिसमें 125 लाभुकों को आवास आवंटित करना है. इसको लेकर बनहोरा स्थित जी प्लस 3 आवासीय परियोजना में आवास लोन मेला का आयोजन किया गया, जिसमें कई बैंक ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और बैंक ऑफ इंडिया हिस्सा लिया. इन बैंकों के अधिकारियों ने लाभुकों से समन्वय स्थापित कर लोन की पूरी जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details