रांची: राजधानी के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के निजाम नगर निवासी मोहम्मद जुबेर के घर में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल था. इस अगलगी में घर का सभी सामान जलकर खाक हो गया.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जुबेर की बेटी जैनब घर में मोमबत्ती जलाकर कपड़ा धोने आंगन में चली गई थी. इसी बीच मोमबती गिर गई और घर में आग लग गई. किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर का सभी सामान जलकर राख हो चुका था. पीड़ित जुबेर बताते हैं कि बिजली बिल बकाया होने की वजह से घर की बिजली काट दी गई है.