झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः घर में अचानक लगी आग, सभी सामान जलकर खाक - हिंदपीढ़ी में घर में लगी आग

रांची के हिंदपीढ़ी में एक घर में अचानक आग लग गई. इस आगजनी में घर का सभी सामान जलकर खाक हो गया. घटना के बाद से परिवार वालों के समक्ष सिर छिपाने की समस्या उत्पन्न हो गई.

house-fire-in-hindpiri
हिंदपीढ़ी में घर में अचानक लगी आग

By

Published : Feb 2, 2021, 4:24 PM IST

रांची: राजधानी के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के निजाम नगर निवासी मोहम्मद जुबेर के घर में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल था. इस अगलगी में घर का सभी सामान जलकर खाक हो गया.

पीड़िता का बयान

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जुबेर की बेटी जैनब घर में मोमबत्ती जलाकर कपड़ा धोने आंगन में चली गई थी. इसी बीच मोमबती गिर गई और घर में आग लग गई. किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर का सभी सामान जलकर राख हो चुका था. पीड़ित जुबेर बताते हैं कि बिजली बिल बकाया होने की वजह से घर की बिजली काट दी गई है.

ये भी पढ़ें-4 मई से 21 मई तक होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, तैयारियां युद्धस्तर पर

पिछले 15 दिनों से मोमबत्ती की रोशनी में ही लोग किसी तरह काम चला रहे हैं. वह कबाड़ी का काम करता है और आर्थिक स्थिति पूरी तरह कमजोर है. इस कारण वह बकाया बिजली की राशि का भुगतान करने में असमर्थ है. अब उसके पास सिर छिपाने के लिए घर भी नहीं रहा. अब प्रशासन से वह मदद की गुहार लगा रहा है, ताकि परिवार की सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details