बेड़ो:रांची जिले के बेड़ो प्रखंड में पद्मश्री सिमोन उरांव के लिए युनाइटेड बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने पक्के मकान का निर्माण कराया है. इसका उद्घाटन एसोसिएशन के महासचिव कौशिक घोष और एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार बंसल ने किया. बाद में बीमार पद्मश्री सिमोन उरांव का सपरिवार गृह प्रवेश कराया गया.
ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की बैठक से विधायक रहे नदारद, अनुश्रवण समिति में नहीं दिखाई दिलचस्पी
ऐसे लिया मकान बनाने का निर्णयः इस दौरान युनाइटेड बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुनील कुमार बंसल ने बीमार पद्मश्री सिमोन उरांव और उनकी पत्नी ब्रिजिनिया उरांव सहित अन्य परिजनों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जल पुरुष सिमोन बाबा, अभाव में भी समाज के लिए काम करते रहे. जबकि इनके कच्चे घर बरसात में टपकते रहे. कच्चे घर की जानकारी अखबार में पढ़ने व टीवी में देखने को मिली तो एसोसिएशन ने ऐसे महापुरष के लिए पक्का घर बनाने का निर्णय लिया. जिन्हें सौंपते अपार खुशी हो रही है.
वहीं महासचिव कौशिक घोष ने कहा कि सभी सुविधा युक्त मकान का निर्माण 12 सौ वर्ग फीट में लगभग 14 लाख की लागत से कराया गया है. इसमें दो शयन कक्ष, एक बैठक रूम, एक बारामदा, रसोई और दो बाथरूम बनाया गया है. साथ ही पद्यमश्री सिमोन उरांव के अवार्डों व प्रशस्ति पत्र को रखने के लिए दो शोकेस बनाए गए हैं.
इस मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुशांत लाहा, महासचिव संजय दास, सहायक महासचिव रामबली राम, अमरजीत सिसोदिया, नीतरेन टोप्पो, उपेंद्र प्रसाद सिंह, आनंद कुमार, सिगुन उरांव, आरके राजू, अनुराग तिर्की सहित पद्मश्री के धर्मपत्नी बिरजिनिया उरांव, बेटा जोसेफ मिंज, सुधीर मिंज आदि उपस्थित थे.