रांचीः न्यू ईयर 2023 के स्वागत के लिए राजधानी रांची सहित पूरा झारखंड सजधज कर तैयार है. होटल और क्लब में तैयारियां की गई हैं (Ranchi Hotels preparation for new year celebration). जहां डीजे की धुन पर 31 दिसंबर की देर रात तक लोग झूमेंगे.
इसे भी पढ़ें-न्यू ईयर के स्वागत में झारखंड में जमकर छलकता है जाम, 50 करोड़ से अधिक की शराब बेचने की तैयारी
नये साल के जश्न की तैयारी जोरों पर है. होटल से लेकर क्लबों को खास तौर पर सजाया गया है. जहां डीजे के धुन पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन देर रात तक चलेगा. नये साल 2023 को यादगार बनाने के लिए की गई. इस तैयारी में होटलों में तैयार स्पेशल डिसेज चार चांद लगाएगा. इसके अलावा मनोरंजन के भी खास प्रबंध किये गए हैं. जहां लाउड म्यूजिक और डीजे की धून पर आपको झुमने के लिए मजबूर कर देगा (preparation for new year celebration in Ranchi).
इन जगहों में होगा इस तरह का आयोजनः रांची के ग्रीका में डीजे के धून पर आपको नचाने की पूरी तैयारी है. नयी दिल्ली से अहसास बैंड रांची आ रहा है और कोलकाता से डीजे स्नेहा भी रांचीवासियों के इस जश्न को खास बनाएगी. इसके लिए जेंट्स स्टैग इंट्री चार्ज 4 हजार, फीमेल स्टैग 3 हजार, कपल चार्ज 6 हजार 500 रुपये हैं. यहां रात आठ बजे कार्यक्रम शुरू होगा.
भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह लगायेंगी नये साल के जश्न में चार चांदः रांची के कांके रिसोर्ट में 31 दिसंबर की रात अक्षरा सिंह की शानदार प्रस्तुति होगी. भोजपुरी सुपर स्टार अक्षरा सिंह और गायक अल्ताफ राजा एक साथ होंगे. इसके साथ ही अरिंदम चक्रवर्ती लाइव परफॉर्मेंस देंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कपल इंट्री चार्ज 4 हजार रुपये, फीमेल स्टैग चार्ज 2 हजार रुपये है.
इसके अलावा लोग मोरहाबादी स्थित पार्क प्राइम में लाइव म्यूजिक का आनंद ले सकेंगे. साथ ही नये साल के जश्न के साथ शानदार भोजन जिसमें मल्टी कुजीन बुफे के साथ होगी. यहां जेन्स इंट्री 999, बच्चों के लिए 549 रुपये इंट्री चार्ज है. इसके अतिरिक्त टैक्स लगेगा.
रांची के जिमखाना क्लब में नये साल को और शानदार बनाने की तैयारी लंबे समय से चल रही है. शानदार सजावट के साथ शानदार म्यूजिक. नये साल की शुरुआत डीजे सुकेतू के साथ कर सकेंगे, यहां सेलिब्रेशन रात आठ बजे शुरू होगा, लजीज व्यंजन की भी व्यवस्था रहेगी. जिमखाना क्लब में सदस्यों की इंट्री है.
होटल ली लैक में भी नये साल के जश्न को शानदार बनाने की तैयारी है. नये साल का स्वागत थ्रीलिंग डीजे और बैंड के परफॉरमेंस के साथ होगा. यहां कपल इंट्री का शुल्क 6 हजार 999 रुपये है. फैमिली के साथ स्टैग इंट्री 4 हजार, किड्स इंट्री फीस 2 हजार 500 रुपए रखी गयी है.
होटल रेडिशन ब्लू जश्न में ग्रैंड बॉल रूम में ड्रामेबाज बैंड के साथ जश्न का खुमार चढ़ेगा. डांस फ्लोर के साथ-साथ अनलिमिटेड प्रीमियम बेवरेजेज और लैविश बफे रहेगा. लोग वाटर फ्रंट में गाला डिनर का आनंद ले सकते हैं. सैक्सोफोन, फ्लूट आर्टिस्ट, बेली डांस का भी आयोजन होगा. इसके अलावा यहां लाइव इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक की व्यवस्था की गयी है. सेलिब्रेशन रात आठ बजे प्रारंंभ होगा. यहां स्टैग चार्ज 6 हजार 499, कपल चार्ज 12 हजार 999 रुपये, पांच से 14 साल के बच्चों के लिए 3 हजार 250 रुपये निर्धारित है.
इसके साथ ही स्काई स्कैप बार एंड लाउंज में नये साल के जश्न में शामिल हो सकते हैं. यहां डीजे शो, ओपन डांस फ्लोर, म्यूजिक होगा. यहां कपल इंट्री 6 हजार, मेल स्टैग 4 हजार, फीमेल स्टैग 3 हजार रुपये है. अनलिमिटेड वेज और नॉन वेज फूड का मजा भी लोग यहां ले सकते हैं.
इसी तरह होटल बीएनआर चाणक्य में भी न्यू ईयर सेलेब्रेशन की तैयारी है. जिसमें डीजे के साथ स्पेशल डिसेज की व्यवस्था है. यहां आतिशबाजी का भी आनंद ले सकते हैं. होटल प्रबंधक के अनुसार न्यू ईयर सेलेब्रेशन में फिक्स चार्ज वयस्क के लिए 1 हजार 800 और बच्चों के लिए 1 हजार 200 रुपए निर्धारित की गई है.
वहीं कैपिटल रेंजिडेंसी में अन्य वर्षों की तरह इस बार भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी है. 31 दिसंबर की रात 8:00 बजे से यहां कार्यक्रम शुरू होगा. जिसमें कपल के लिए 6 हजार रुपया इंट्री चार्ज रखा गया है. यहां डीजे के साथ स्पेशल डीसेज की व्यवस्था है, जिसमें 40 कपल ही भाग ले सकेंगे. इसके अलावा होटल के रेस्टोरेंट में 1 हजार 500 रुपये में न्यू ईयर के मौके पर स्पेशल डीनर का इंतजाम किया गया है.