झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में पुलिसकर्मियों के लिए सभी जिलों में बनेंगे अस्पताल, पुलिस एसोसिएशन ने की थी मांग - Ranchi kute

झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने पुलिस मुख्यालय से मांग की थी कि पुलिसकर्मियों के लिए सभी जिलों में अस्पताल बनाया जाए. एसोसिएशन की मांग को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि अस्पताल बनाने पर काम शुरू कर दें.

hospital will be built for policemen in districts of Jharkhand
झारखंड में पुलिसकर्मियों के लिए सभी जिलों में 20-20 बेड का बनेगा अस्पताल

By

Published : May 28, 2021, 6:26 AM IST

रांचीः कोरोना संक्रमण से पीड़ित पुलिसकर्मियों के इलाज में काफी परेशानी हो रही है. इस परेशानी को देखते हुए झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने पुलिस मुख्यालय से मांग की थी कि पुलिसकर्मियों के लिए प्रत्येक जिले में 20-20 बेड के अस्पताल बनाया जाए, ताकि पुसिसकर्मियों के इलाज में दिक्कत नहीं हो सके. एसोसिएशन की मांग को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने निर्णय लिया है कि सभी जिलों में अस्पताल बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंःचक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए अलर्ट मोड में झारखंड पुलिस, मदद के लिए 100 या 112 पर करें कॉल


मुख्यालय ने लिया संज्ञान
राज्य पुलिस मुख्यालय ने पुलिस एसोसिएशन की मांग पर संज्ञान लेते हुए सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि अस्पताल बनाने को लेकर शीघ्र कार्रवाई करें. वहीं, आईजी प्रोविजन को भी इस संबंध में आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को आपदा में खर्च करने के लिए दो करोड़ की स्वीकृति भी दी है. बता दें कि पुलिस एसोसिएशन ने पहले भी जैप 10 में 50 बेड के अस्पताल को कोविड केयर सेंटर में बदलने की सलाह दी थी.

जैप 10 में भी बन रहा अस्पताल

जैप 10 में भी अस्पताल बनाया जा रहा है. आईजी प्रोविजन ने इसके लिए जरूरी सामानों की खरीद का आदेश दे दिया है. संभावना है कि शीघ्र ही पुलिसकर्मियों के लिए जैप 10 में अस्पताल की व्यवस्था हो जाएगी. पुलिस मुख्यालय ने रांची में संक्रमित होने वाले पुलिसकर्मियों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाए हैं.

अब तक दो दर्जन पुलिसकर्मियों की हो चुकी है मौत

कोरोना संक्रमण के कारण राज्यभर में अब तक दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी हैं. पुलिसकर्मियों की मांग है कि कोरोना ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को 50 लाख का बीमा दिया जाए. इसके साथ ही ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित होने के कारण मरने वाले पुलिसकर्मियों को शहीदों के बराबर सुविधाएं दी जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details