रांची:शहर में इन दिनों चोरी-छिनतई की घटना बढ़ती जा रही है. पुलिस अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए जितनी मेहनत कर रही है, अपराधी उतनी ही दृढ़ता से घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस बार चोरों ने सदर थाना क्षेत्र में ही चोरी की भीषण घटना को अंजाम देकर लोगों की नींद उड़ा दी है. चोरों ने सदर थाना क्षेत्र के बरियातू सीसीएल के रिटायर्ड कर्मी दामोदर झा के घर में चोरी कर दो लाख के कैश और 25 लाख रुपए के जेवर पर अपना हाथ साफ कर दिया है.
यह भी पढ़ें- पॉक्सो और जेजे एक्ट को लेकर पुलिस गंभीर, वैज्ञानिक अनुसंधान के गुर पुलिस सीख रही
कब दिया घटना को अंजाम
सीसीएल के रिटायर्ड कर्मी दामोदर झा के घर में आधी रात को घुसकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घर मालिक का कहना है कि वह अपने पूरे परिवार के साथ 2 दिनों की छुट्टी पर जमशेदपुर गए हुए थे. उसी दौरान चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है .घर मालिक दामोदर झा की माने तो चोरों ने उनके घर से लगभग 25 लाख के जेवर की चोरी की है. वहीं अलमारी में रखे 2 लाख रुपए पर भी चोरों ने हाथ साफ किया है.
पुलिस कर रही है जांच
इधर, डीएसपी दीपक कुमार पांडेय मामले की छानबीन कर रहे हैं. इस मामले पर उनका कहना है कि जांच चल रही है, जल्द ही पुलिस मामले का उद्भेदन कर देगी.