झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर झांकी, परेड, बैंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सम्मानित, राज्यपाल ने किया पुरस्कृत - राज्यपाल ने किया पुरस्कृत

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को गणतंत्र दिवस 2021 के कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया. बाद में राजभवन परिसर में शहीद बाबा तिलका मांझी की मूर्ति का अनावरण किया.

Honors for outstanding performances in tableaux, parades, bands on Republic Day
राज्यपाल ने किया पुरस्कृत

By

Published : Feb 27, 2021, 10:30 PM IST

रांचीःराज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को राजभवन में गणतंत्र दिवस पर मोरहाबादी मैदान में झांकी, परेड और बैंड प्रस्तुति के विजेताओं को पुरस्कृत किया. परेड में सशस्त्र सीमा बल पहले स्थान पर रही थी. इस टीम की राज्यपाल ने सराहना की.

ये भी पढ़ें-खिलौने बनाकर चीन को चुनौती दे रहीं देवघर की महिलाएं, देश के दूसरे राज्यों को भी कर रहीं सप्लाई


गणतंत्र दिवस समारोह 2021 के अवसर पर परेड में शामिल झांकी में प्रथम स्थान पर सूचना जनसंपर्क विभाग की झांकी रही, वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की झांकी दूसरे स्थान पर रही, जबकि परिवहन विभाग की झांकी तीसरे स्थान पर रही. परेड में सशस्त्र सीमा बल प्रथम स्थान पर रहा. रांची जिला बल द्वितीय स्थान पर और झारखंड जगुआर एसटीएफ तीसरे स्थान पर रही. वहीं जैक वन बैंड पार्टी में प्रथम, गृह रक्षा वाहिनी द्वितीय और जैप 10 तृतीय रही. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले झांकी परेड और बैंड में भाग लेने वाले विजेताओं को राज्यपाल ने राजभवन में पुरस्कृत किया.


शहीद बाबा तिलका मांझी की मूर्ति का अनावरण

इसके अलावा राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका का निर्वहन करने वाले वीर शहीद बाबा तिलका मांझी का मूर्ति का अनावरण राजभवन परिसर स्थित मूर्ति गार्डन में किया. गौरतलब है कि राजभवन की मूर्ति गार्डन में स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले वीर शहीदों की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. इसी कड़ी में शहीद बाबा तिलका मांझी का मूर्ति का अनावरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details