रांची: कोरोना काल की इस विकट परिस्थिति में गरीब जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने वाले सामाजिक और धार्मिक संगठनों को सम्मानित करने को लेकर श्री महावीर मंडल रांची के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां जनसेवा का काम करने वाले लगभग 60 सामाजिक धार्मिक संगठन के प्रतिनिधियों को चुनरी, तलवार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें: एससी-एसटी छात्रों को शिक्षा ऋण नहीं मिलने से विधायक बंधु तिर्की नाराज, बैंकों को बोरिया बिस्तर समेटने की दी हिदायत
रांची: कोरोना काल में जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने वाले सामाजिक संगठनों को किया गया सम्मानित - रांची में सामाजिक संगठनों को प्रशस्ति पत्र दिया गया
रांची में कोरोना काल में जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने वाले सामाजिक और धार्मिक संगठनों को श्री महावीर मंडल रांची ने सम्मानित किया. इस दौरान संगठन के प्रतिनिधियों को चुनरी, तलवार और प्रशस्ति पत्र दिया गया है.
जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने वाले सामाजिक संगठनों को किया गया सम्मानित
इस मौके पर श्री महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि आगे भी जनसेवा का काम सभी मिलकर करेंगे और गरीब असहाय लोगों की परेशानी को दूर करेंगे. बता दें कि एक लंबी अवधि तक चले लॉकडाउन में गरीब और असहाय मजदूर वर्ग के लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई थी. इस दौरान लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए थे. उस वक्त कई सामाजिक और धार्मिक और राजनीतिक संगठन के अलावा समाजसेवियों ने जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाकर पेट भरने का काम किया है.