झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Teacher's Day 2021: रांची विश्वविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित, रिटायर्ड शिक्षक किए गए सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षण संस्थानों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) में भी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर 100 से अधिक रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित किया गया.

honor-ceremony-organized-in-ranchi-university
रांची विश्वविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित

By

Published : Sep 5, 2021, 4:26 PM IST

रांचीःरांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) परिसर में रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में राज्यपाल रमेश बैस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस दौरान पांच शिक्षक राज्यपाल के हाथों सम्मानित किए गए.

यह भी पढ़ेंःTeachers’ Day 2021 : जानिए क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस, क्या है इसके पीछे इतिहास

विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 100 से अधिक रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित किया गया. कुलपति कामिनी कुमार ने सम्मानित होने वाले शिक्षकों को शॉल देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही पूर्व कुलपतियों के पैर छू कर आशीर्वाद लिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

समाज को बेहतर रास्ता दिखाना शिक्षकों का काम

राज्यपाल रमेश बैस ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन धार्मिक व्यक्ति के साथ-साथ सामाजिक व्यक्ति भी थे. उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर हमेशा ध्यान दिया और समाज को नई दिशा दी. राज्यपाल ने कहा कि शिक्षकों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बताए मार्ग पर चलना चाहिए. समाज को बेहतर रास्ता दिखाना शिक्षकों का ही काम है. मनुष्य के व्यक्तित्व के विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है.

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का ले संकल्प

राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित करना बेहतर काम है. उन्होंने कहा कि राज्य के शिक्षण संस्थानों को आज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करना को लेकर संकल्प लेना चाहिए. राज्य की शिक्षा व्यवस्था अच्छी होगी, तो बाहर के लोग भी आएंगे और राज्य का नाम भी रोशन होगा.


रिटायर्ड शिक्षकों ने बहुत कुछ दिया
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कामिनी कुमार ने कहा कि रिटायर्ड शिक्षकों ने हमें बहुत कुछ दिया है. शिक्षक दिवस तो शिक्षकों के सम्मान का दिन है. विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रमेश कुमार पांडे ने कहा कि आज का दिन शिक्षकों का है और शिक्षक के बिना देश प्रगति नहीं कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details