झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गृह मंत्रालय ने झारखंड के दो पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने दिया सम्मान

भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने झारखंड के दो पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है. आईजी सुमन गुप्ता की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने एसओपी के तहत विभिन्न जिलों से मनोनित किए गए पुलिसकर्मियों की लिखित और मौखिक परीक्षा ली गई. परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर दोनों को सम्मानित किया गया.

home-ministry-honored-two-policemen-of-jharkhand
दो पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान

By

Published : Dec 16, 2020, 8:10 PM IST

रांची:भारत सरकार के ओर से राज्य और देशभर के थानों को जोड़ने की योजना सीसीटीएनएस, आईसीजेएस के बेहतर क्रियान्वयन के लिए राज्य पुलिस के दो कर्मियों को सम्मानित किया गया है. गृह मंत्रालय के एनसीआरबी की ओर से दो दिवसीय ऑनलाइन कॉफ्रेंस आयोजित की गई थी. कांफ्रेंस में व्यक्तिगत पुरस्कारों के लिए राज्य से पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को चयनित कर मनोनयन भेजने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रकिया (एसओपी) दिया गया था.

इसे भी पढे़ं:रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन के दरबाल हॉल में तीन पुस्तकों का किया लोकार्पण

गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने किया सम्मानित

आईजी सुमन गुप्ता की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने एसओपी के तहत विभिन्न जिलों से मनोनित किए गए पुलिसकर्मियों की लिखित और मौखिक परीक्षा ली गई. परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर पुलिस संख्या– 2208 रौशन कुमार, सीसीटीएनएस ऑपरेटर, मनियाडीह थाना, धनबाद और मिथुन कुमार, सीसीटीएनएस ऑपरेटर, बैंक मोड थाना, धनबाद को पुरस्कार के लिए चयनित किया था. बुधवार को कांफ्रेंस के दूसरे और अंतिम दिन मुख्य अतिथि गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने दोनों पुलिसकर्मियों को वर्चुअली पुरस्कृत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details