रांची:झारखंड में सेवारत होमगार्ड के 20 हजार जवानों की खुशी का ठिकाना नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका को खारिज कर दिया है. दरअसल, 12 जनवरी 2023 को झारखंड हाईकोर्ट ने होमगार्ड जवानों के पक्ष में फैसला दिया था. हाईकोर्ट ने कहा था कि आदेश के तीन माह के भीतर होमगार्ड जवानों को पुलिसकर्मियों के समान वेतन और अन्य भत्ता का लाभ मिलना चाहिए. इस आदेश को राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी जिसे न्यायाधीश जेके माहेश्वरी और न्यायाधीश केवी विश्वनाथन की कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया.
ये भी पढ़ें:बोकारो में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया शुरू, भारी संख्या में पहुंचे युवाओं में दिखा उत्साह
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद होमगार्ड के जवान बेहद उत्साहित हैं. शनिवार को रांची यूनिर्सिटी और प्रोजेक्ट भवन स्थित सचिवालय में तैनात होमगार्ड के जवानों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली और खुशी जाहिर की. झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव राजीव तिवारी ने कहा कि होमगार्ड जवानों की लड़ाई लंबे समय से लड़ी जा रही थी. राज्य सरकार के स्तर पर टालमटोल के कारण कोर्ट का रुख किया गया था. अब सुप्रीम कोर्ट के रुख से साफ हो गया है कि हमारी मांग जायज थी.